{"_id":"64206535d24fa3da370b6984","slug":"two-arrested-for-selling-cheap-liquor-in-expensive-brand-bottle-2023-03-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat: महंगे ब्रांड की बोतल में सस्ती शराब बेचने जा रहे दो गिरफ्तार, फर्जी लेबल और होलोग्राम लगाते थे आरोपी","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Sonipat: महंगे ब्रांड की बोतल में सस्ती शराब बेचने जा रहे दो गिरफ्तार, फर्जी लेबल और होलोग्राम लगाते थे आरोपी
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत (हरियाणा)
Published by: भूपेंद्र सिंह
Updated Sun, 26 Mar 2023 09:01 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
आरोपी फॉर सेल टू डिफेंस पर्सन ओनली का फर्जी लेबल और होलोग्राम लगाते थे। आरोपी के फ्लैट से करीब 450 फर्जी लेबल और 1400 होलोग्राम बरामद किए गए हैं।
हरियाणा के सोनीपत में गांव कुमासपुर स्थित ओमैक्स सिटी के बीपीएल फ्लैट के पास से सीआईए-1 की टीम ने कार सवार दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से महंगे ब्रांड की बोतल में भरी सस्ती अंग्रेजी शराब की 23 पेटी बरामद की है। आरोपियों ने बोतलों पर नकली लेबल और होलोग्राम लगा रखे थे। पुलिस ने उनके ओमैक्स सिटी फ्लैट से फर्जी लेबल और होलोग्राम भी बरामद किए हैं।
आरोपियों की पहचान मूलरूप से चरखी दादरी के गांव खेड़ी बूरा फिलहाल ओमैक्स सिटी ई ब्लॉक निवासी टीनू कुमार उर्फ टिंकू और मूलरूप से नेपाल के जिला बांके के गांव फतेपुर फिलहाल शाहपुर निवासी प्रचंड कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया गया।
सीआईए के एसआई अशोक कुमार ने बहालगढ़ थाना पुलिस को बताया कि वह शनिवार रात को अपने साथी एएसआई अनिल पवार, एचसी अनिल, विकास, विनोद, सचिन व सुधीर के साथ गांव रायपुर के अड्डे पर थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि टीनू कुमार और प्रचंड प्रसाद अपने साथियों के साथ मिलकर महंगे ब्रांड की अंग्रेजी शराब की बोतलों में सस्ते ब्रांड की शराब भरकर बेचते हैं।
वह कार में शराब लादकर शाहपुर से दिल्ली की तरफ जा रहे हैं। जिस पर पुलिस ने ओमैक्स सिटी बीपीएल फ्लैट के पास नाका लगा दिया। साथ ही आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर अशोक मलिक को भी मौके पर बुला लिया। इसी बीच एक कार आती हुई दिखाई दी।
पुलिस का नाका देखकर कार सवार पीछे ही रुक गए और भागने का प्रयास किया, मगर उन्हें पकड़ लिया। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें से 23 पेटी शराब मिली। सभी बोतल पर फॉर सेल टू डिफेंस पर्सन ओनली का लेबल लगा था।
आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम व धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया गया। आरोपियों ने बताया कि वह महंगे ब्रांड की बोतल में सस्ती शराब भरकर दिल्ली, हरियाणा व अन्य स्थानों पर महंगे दाम पर बेचते थे।
विज्ञापन
फ्लैट में शराब भरने का करते थे काम
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह सस्ती शराब खरीदकर लाते थे और अपने ओमैक्स सिटी स्थित फ्लैट में उसे महंगे ब्रांड की बोतलों में भरते थे। पुलिस ने उनके ओमैक्स सिटी स्थित ई-ब्लॉक के फ्लैट से विभिन्न ब्रांड की शराब के नकली लेबल और 1400 होलोग्राम, पेटी, खाली बोतल, सीएसडी मुहर लगे स्टिकर, ढक्कन, शराब की बोतलों को पैक करने वाले उपकरण बरामद किए हैं।
चंडीगढ़, समालखा से शराब और करनाल से लाते थे बोतल
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह सस्ती अंग्रेजी शराब को चंडीगढ़ और पानीपत के समालखा से और महंगे ब्रांड की शराब की खाली बोतल करनाल से लाते थे। पुलिस उनके साथ काम करने वाले अन्य की गिरफ्तार का प्रयास करेगी।
महंगे ब्रांड की बोतल में सस्ती शराब बेचने की जानकारी मिली थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 23 पेटी अंग्रेजी शराब मिली है। आरोपियों को तीन दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। -रवींद्र कुमार, प्रभारी, सीआईए-1 सोनीपत
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।