Hindi News
›
Haryana
›
Sonipat News
›
Tragic road accident on NH 44 in Sonipat, Eye doctor from Delhi killed, vehicle hit from behind
{"_id":"64782b5e62dc598d56027cb4","slug":"tragic-road-accident-on-nh-44-in-sonipat-eye-doctor-from-delhi-killed-vehicle-hit-from-behind-2023-06-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"सोनीपत में NH 44 पर दर्दनाक सड़क हादसा: दिल्ली के नेत्र चिकित्सक की मौत, वाहन ने पीछे से मारी टक्कर","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
सोनीपत में NH 44 पर दर्दनाक सड़क हादसा: दिल्ली के नेत्र चिकित्सक की मौत, वाहन ने पीछे से मारी टक्कर
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Thu, 01 Jun 2023 10:53 AM IST
सोनीपत में वाहन की टक्कर से दिल्ली के नेत्र चिकित्सक की मौत हो गई।बुधवार को वह अपनी बहन दिल्ली के प्रीतमपुरा की रहने वाली कोमल व बहनोई डॉ. नीरज चौधरी के साथ राई उप तहसील में आए थे। वह उप तहसील में जमीन की रजिस्ट्री के संबंध में आए थे।
सोनीपत के नेशनल हाईवे-44 पर गांव राई उप तहसील के पास वाहन की टक्कर से दिल्ली के नेत्र चिकित्सक की मौत हो गई। राई थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। राई थाना पुलिस ने चिकित्सक के साले के बयान पर वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पत्नी व साले संग जमीन की रजिस्ट्री कराने के सिलसिले में आए थे राई उप तहसील
दिल्ली के डॉ.मुखर्जी नगर निवासी राजीव डाबर ने राई थाना पुलिस को बताया कि वह फरीदाबाद में अपना व्यवसाय करते हैं। बुधवार को वह अपनी बहन दिल्ली के प्रीतमपुरा की रहने वाली कोमल व बहनोई डॉ. नीरज चौधरी के साथ राई उप तहसील में आए थे। वह उप तहसील में जमीन की रजिस्ट्री के संबंध में आए थे। डॉ. नीरज चौधरी दिल्ली के बाबू जगजीवन राम अस्पताल में नेत्र चिकित्सक थे।
सिर में चोट के चलते बहालगढ़ रोड स्थित निजी अस्पताल में कराया भर्ती
राजीव डाबर ने बताया कि उन्होंने राई उप तहसील के सामने पार्किंग नहीं होने के चलते अपनी कार को पास ही एक होटल परिसर में खड़ा कर दिया था। देर शाम वह उप तहसील से बाहर निकले थे। बारिश के चलते हाईवे पर पानी भर गया था। जिस पर वह एक राहगीर से लिफ्ट लेकर कार को लेने के लिए कुछ दूर स्थित होटल परिसर में चले गए। उनकी बहन व बहनोई पैदल ही आ रहे थे।
दिल्ली के प्रीतमपुरा के रहने वाले थे डॉ.नीरज चौधरी, राई थाना पुलिस कराएगी पोस्टमार्टम
जब वह कार लेकर बाहर आए तो उनकी बहन ने आवाज देकर बताया कि उनके बहनोई का एक्सीडेंट हो गया है। कोई वाहन पीछे से टक्कर मारकर भाग गया है। टक्कर लगने से उनके बहनोई के सिर में गहरी चोट लगी थी। जिस पर वह उन्हें लेकर तुरंत बहालगढ़ रोड स्थित निजी अस्पताल में पहुंचे। जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची राई थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। पुलिस ने राजीव डागर के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।