लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Sonipat News ›   Three separate incidents of robbery in Sonepat: cash from eco driver and petrol pump salesman

सोनीपत में लूट की तीन अलग-अलग घटना: इको चालक व पेट्रोल पंप सेल्समैन से नकदी और युवक से मोबाइल लूटा

संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत (हरियाणा) Published by: नवीन दलाल Updated Fri, 31 Mar 2023 11:56 AM IST
सार

हरियाणा अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। इस कड़ी में सोनीपत अपराध को मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। जिसको लेकर पुलिस कार्रवाई पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

Three separate incidents of robbery in Sonepat: cash from eco driver and petrol pump salesman
Loot demo - फोटो : फाइल फोटो

विस्तार

सोनीपत में बेखौफ बदमाश लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। बदमाशों ने अलग-अलग तीन स्थानों पर वारदातों को अंजाम दिया। बहालगढ़ थाना क्षेत्र स्थित फिलिंग स्टेशन पर 800 रुपये का पेट्रोल डलवाने के बाद बाइक सवार दो बदमाश सेल्समैन पर पिस्तौल तानकर तीन हजार रुपये भी लूट ले गए। वहीं गोहाना में युवक पर हमला कर मोबाइल व इको चालक पर हमला कर 1800 रुपये व कागजात लूट लिए गए। बहालगढ़ व सिटी थाना पुलिस ने मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



सोनीपत में अलग-अलग स्थानों पर बदमाशों ने लूट की तीन वारदातों को दिया अंजाम
गांव टांडा निवासी विजय ने बहालगढ़ थाना पुलिस को बताया कि वह डेढ़ माह से गढ़ मिर्कपुर स्थित यमुना पेट्रोल पंप पर सेल्समैन का काम करते हैं। गुरुवार को जब वह पेट्रोल पंप पर थे तो बाइक सवार दो युवक आए। दोनों ने चेहरे पर मास्क लगा रखा था। एक युवक ने बाइक में 800 रुपये का पेट्रोल डालने को कहा। दूसरा युवक मोबाइल पर बात करने लगा। पेट्रोल डलवाने के बाद युवक ने अपनी बाइक को मशीन से आगे कर लिया।


बहालगढ़ व सिटी गोहाना थाना पुलिस ने दर्ज किए मुकदमे
इसी बीच मोबाइल पर बात कर रहे युवक ने पिस्तौल निकालकर उस पर तान दी। पिस्तौल तान कर उसने उनकी जेब से जबरन 3000 रुपये निकाल लिये। इसके बाद उन्होंने दूसरी मशीन पर वाहन में डीजल डाल रहे आबिद से भी बदमाशों ने रुपये देने को कहा। पेट्रोल पंप पर उस दौरान आकिब, बंटी भी थे। उनके बाहर आने पर बदमाश बाइक लेकर भाग गए। जिस पर उन्होंने बहालगढ़ थाना पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने जांच के बाद लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम ने सीसीटीवी की मदद से बदमाशों का पता लगाने का प्रयास शुरू कर दिया है।

आधा घंटा में गोहाना में लूट की दो वारदात, युवक का मोबाइल लूटा
मूलरूप से उत्तर प्रदेश के जिला औरैया के गांव बेला फिलहाल गोहाना के रामनगर निवासी गोविंद ने सिटी थाना गोहाना पुलिस को बताया कि वह गोहाना में निवार फैक्टरी में मशीन चलाते हैं। वह रात करीब 10 बजे अपने घर के बाहर खड़े होकर दोस्त से मोबाइल पर बातचीत कर रहे थे। उन्होंने पुलिस को बताया कि इसी दौरान बाइक पर सवार तीन युवक उनके पास पहुंचे। उन्होंने आते ही उन पर हमला कर दिया। मारपीट कर वह उनका मोबाइल छीनकर भाग गए। उन्होंने पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

इको चालक पर हमला कर नकदी व कागजात लूटे
गांव चिडाना निवासी रोहताश ने पुलिस का बताया कि वह रात साढ़े 10 बजे इको गाड़ी से गोहाना बस स्टैंड पर सवारी छोड़ने आए थे। वह गाड़ी लेकर चलने लगे तो उसी दौरान 3 युवक बाइक पर अचानक वहां आ गए। युवक उस पर हमला कर उसका पर्स छीन ले गए। पर्स में 1800 रुपये और कागजात थे। सिटी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed