विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Sonipat News ›   Terror of thieves in Sonipat, Locks of closed houses cracked, crime committed at five places

सोनीपत में चोरों का आतंक: बंद घरों के चटकाए ताले, पांच स्थानों पर दिया वारदात को अंजाम

संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत (हरियाणा) Published by: नवीन दलाल Updated Sat, 03 Jun 2023 10:52 AM IST
सार

सोनीपत के गांव रसोई में चोर बंद घर से आभूषण व नकदी चोरी कर ले गए। गांव रसोई निवासी सुरेंद्र सिंह ने कुंडली थाना पुलिस को बताया कि वह शुक्रवार को वह तथा उनकी पत्नी मुस्कान ड्यूटी पर गए थे। बाद में जब वह घर पर पहुंचे तो ताला टूटा मिला।

Terror of thieves in Sonipat, Locks of closed houses cracked, crime committed at five places
सोनीपत पुलिस - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

सोनीपत में चोरी की वारदात लगातार सामने आ रही हैं। खासकर बंद घरों को चोर ज्यादा निशाना बना रहे हैं। बंद घरों के ताले तोडक़र नकदी व आभूषण पर हाथ साफ कर ले जाते है। पीडि़तों को घर आने पर चोरी का पता लगता है। अलग-अलग स्थानों पर पांच जगह चोरी के मामले सामने आए हैं। पुलिस टीम मुकदमे दर्ज कर सीसीटीवी खंगाल रही है।



हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सेक्टर-15 में घर से सोने के आभूषण व एलईडी ले गए चोर
चोरों ने सेक्टर-15 स्थित मकान से आभूषण व नकदी चोरी कर ली। मूलरूप से झज्जर के गांव मुंडाहेडा फिलहाल सेक्टर-15 निवासी गुलशन ने सेक्टर-27 थाना पुलिस का बताया कि वह जिला नगर योजनाकार विभाग में कनिष्ठ अभियंता के पद पर कार्यरत है। वह ड्यूटी पर गए थे और उनकी पत्नी व बेटा पैतृक गांव में चले गए। चोरों ने उनके घर का ताला तोडक़र सोने का मंगलसूत्र, चेन व 20 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ली। जब वह घर पहुंचे तो चोरी का पता लगा। जिस पर पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।


पानीपत गया था परिवार, घर में हो गई चोरी
सेक्टर-15 स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी नरेश ने सेक्टर-27 थाना पुलिस को बताया कि वह परिवार संग पानीपत गए थे। घर पर ताला लगा था। जब वह घर पहुंचे तो ताला टूटा मिला। चोर उनके घर से सोने की चेन, मंगलसूत्र, चांद-सूरज, बालियां, चांदी के कडूले, चेन, एलईडी और घर की रजिस्ट्री के कागजात चोरी मिले। सेक्टर-27 थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

बंद घर से सोने के आभूषण व 45 हजार रुपये ले गए चोर
गांव रसोई में चोर बंद घर से आभूषण व नकदी चोरी कर ले गए। गांव रसोई निवासी सुरेंद्र सिंह ने कुंडली थाना पुलिस को बताया कि वह शुक्रवार को वह तथा उनकी पत्नी मुस्कान ड्यूटी पर गए थे। बाद में जब वह घर पर पहुंचे तो ताला टूटा मिला। अंदर जाकर जांच करने पर अलमारी से सोने की अंगूठी, नाक की पिन, कानों के टॉप्स, चांदी की पाजेब, तागड़ी-गुच्छा, 45 हजार रुपये की नकदी व कागजात चोरी मिले। कुंडली थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ब्रह्म कॉलोनी स्थित बंद घर से 10 हजार रुपये व पाजेब चोरी
मूलरूप से गांव मौजमनगर फिलहाल ब्रह्म कॉलोनी निवासी जितेंद्र कुमार ने सिविल लाइन थाना पुलिस को बताया कि वह गांव फरमाणा में किराना स्टोर चलाते हैं। 31 मई को वह अपनी दुकान पर चले गए और उनकी पत्नी अपने मायके चली गई। वह 2 जून को घर पर पहुंचे तो ताले टूटे मिले। अंदर जाकर जांच की तो अलमारी से उनकी पत्नी की पाजेब व 10 हजार रुपये गायब मिले। पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

अधिवक्ता के घर से मोबाइल व टेबलेट चोरी  
सेक्टर-23 में अधिवक्ता के घर से चोर मोबाइल व टैबलेट चोरी कर ले गए। अपराजिता ने सिटी थाना पुलिस को बताया कि उनके पति राजेश अधिवक्ता है। वह 2 जून को खरखौदा कोर्ट गए थे। उनकी अधिवक्ता बेटी अपने कमरे में पढ़ाई कर रही थी। वह दूसरे कमरे में थी। इसी दौरान कोई युवक उनके घर में घुसकर मोबाइल व टैबलेट चोरी कर ले गया। उन्होंने उसे बाहर निकलते देखा तो वह भाग गया। घर में लगे सीसीटीवी में वह दिखाई दे रहा है। सिटी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें