Hindi News
›
Haryana
›
Sonipat News
›
Sonipat: Hoisted the saffron flag at the religious place of a particular community, five arrested
{"_id":"642702e33d8dd65d2a0aaa93","slug":"sonipat-hoisted-the-saffron-flag-at-the-religious-place-of-a-particular-community-five-arrested-2023-03-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat: समुदाय विशेष के धार्मिक स्थल पर फहराया भगवा झंडा, पांच गिरफ्तार, CCTV की मदद से पहचाना","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Sonipat: समुदाय विशेष के धार्मिक स्थल पर फहराया भगवा झंडा, पांच गिरफ्तार, CCTV की मदद से पहचाना
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत (हरियाणा)
Published by: भूपेंद्र सिंह
Updated Fri, 31 Mar 2023 09:27 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
गुरुवार शाम को झंडाफहराया था। सीसीटीवी की मदद से पहचान कर पांच आरोपियों को पकड़ा गया है। भाजपा के जिला स्तरीय नेताओं ने शुक्रवार को खरखौदा पुलिस स्टेशन पहुंचे और एसीपी जीत बेनीवाल व एसीपी विपिन कादियान से मुलाकात की।
खरखौदा पुलिस स्टेशन में पुलिस अधिकारियों से बातचीत करते भाजपा नेता।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
हरियाणा के सोनीपत के खरखौदा में एकता चौक के पास समुदाय विशेष के धार्मिक स्थल पर गुरुवार शाम को कुछ युवकों ने भगवा झंडा फहरा दिया। युवक उस समय धार्मिक यात्रा निकाल रहे थे। इससे क्षुब्ध समुदाय विशेष के लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस आयुक्त बी सतीश बालन ने रात में ही धार्मिक स्थल का निरीक्षण किया और मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस ने मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ धार्मिक स्थल की सुरक्षा बढ़ा दी है।
गुरुवार को खरखौदा में धार्मिक यात्रा निकाली जा रही थी। इसी बीच कुछ युवक भगवा झंडा लेकर समुदाय विशेष के धार्मिक स्थल में घुसकर गुंबद पर भगवा झंडा फहरा दिया। इस बारे में पता चलते ही धर्म विशेष के लोगों ने सूचना पुलिस को दी। मामले का पता लगते ही पुलिस आयुक्त बी. सतीश बालन रात में ही मौके पर पहुंचे और युवकों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के आदेश दिए।
पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर पहचान कर करीब दस नामजद सहित अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए खरखौदा क्षेत्र निवासी नवीन, मोहित, इंद्रजीत, रोहित और मंजीत को गिरफ्तार किया है। पांचों आरोपियों को पुलिस ने अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। अन्य की तलाश की जा रही है।
शुक्रवार को पुलिस बल की मौजूदगी में ही समुदाय विशेष के लोग धार्मिक स्थल पर पहुंचे। पुलिस आयुक्त ने समुदाय विशेष के धार्मिक स्थल की देखरेख करने वालों को आश्वस्त किया है कि उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जा रही है।
भाजपा नेताओं ने एसीपी से बातचीत
भाजपा के जिला स्तरीय नेताओं ने शुक्रवार को खरखौदा पुलिस स्टेशन पहुंचे और एसीपी जीत बेनीवाल व एसीपी विपिन कादियान से मुलाकात की। भाजपा नेता राजीव जैन, जिला अध्यक्ष तीर्थ राणा, ओमप्रकाश आत्रेय, ललित बत्रा, राजबीर झरोठ सहित कई अन्य भाजपा नेताओं ने पुलिस अधिकारियों से मामले को लेकर चर्चा की। हालांकि उन्होंने इस बारे में पत्रकारों से कोई बातचीत नहीं की।
समुदाय विशेष के धार्मिक स्थल पर झंडा फहराने की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा था। शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मौके से सीसीटीवी के आधार पर युवकों की तलाश की जा रही है, अब तक पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया है, अन्य की तलाश जारी है। माहौल पूरी तरीके से शांतिपूर्ण है। आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद अदालत के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। -जीत बेनीवाल, एसीपी, खरखौदा
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।