विस्तार
सोनीपत के देवडू रोड स्थित शिव कॉलोनी में देर रात कार में सवार होकर आए हमलावरों ने पुरानी रंजिश के चलते एक घर पर गोली चला दी। गोली घर के दरवाजे में लगी। पीडि़त परिवार ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ हत्या की कोशिश व अवैध शस्त्र अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
युवक का आरोप शराब के नशे में थे हमलावर, गोली घर के दरवाजे में लगी
मूलरूप से गांव पुरखास धीरान फिलहाल देवडू रोड स्थित शिव कॉलोनी निवासी विकास ने सेक्टर-27 थाना पुलिस को बताया कि उनकी सोमबीर व उसके साथियों से पुरानी रंजिश है। सोमबीर, हर्ष, कुनाल और उनके साथी ने वर्ष 2019 में भी उनके खिलाफ एक झूठा मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसके बाद से वह रंजिश रखे हुए है। विकास ने पुलिस को बताया कि रात वह अपने घर में परिवार सहित सो रहा था। देर रात करीब दो बजे हर्ष, हर्षित, प्रेम, गौरव, कार्तिक व प्रिंस कार में सवार उनके घर के बाहर पहुंचे। सभी शराब के नशे में थे। वह बिना नंबर प्लेट लगी कार में आए थे।
यह भी पढ़ें-
Fatehabad: छात्र को फेल होने पर आया गुस्सा, प्रिंसिपल की गाड़ी के तोड़े शीशे, पिछले साल भी आया था यही परिणाम
पुलिस ने शिव कॉलोनी के रहने वाले युवक के बयान पर दर्ज किया मुकदमा
उन्होंने उनके घर के बाहर आकर गोली चला दी। गनीमत रही गोली उनके घर में दरवाजे में लगी। गोली चलाने के बाद हमलावर कार में सवार होकर भाग गए। उन्होंने पुलिस को अवगत कराया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने जांच के बाद हत्या की कोशिश व अवैध शस्त्र अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द हमलावरों को गिरफ्तार कर मामले का पटाक्षेप किया जाएगा।