विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Sonipat News ›   Sonipat: Cows' hooves and bones were found from meat hidden under capsicum

Sonipat: शिमला मिर्च के नीचे छिपाए मांस से गायों के खुर और हड्डी मिली, आरोपियों को तीन दिन के रिमांड पर लिया

संवाद न्यूज एजेंसी, राई, सोनीपत (हरियाणा) Published by: भूपेंद्र सिंह Updated Mon, 05 Jun 2023 02:32 AM IST
सार

पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस सोमवार को सैंपल भेजेगी। रिपोर्ट में पूरी तरह पुष्टि हो सकेगी। आरोपी सरगना के बारे में जानकारी नहीं दे रहे। पता भी पूरा नहीं बता रहे हैं।

Sonipat: Cows' hooves and bones were found from meat hidden under capsicum
अपराध - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

हरियाणा के सोनीपत के राई क्षेत्र में मुरथल टोल प्लाजा के पास से गोरक्षा दल के सदस्यों ने जिस टाटा-एस को पकड़ा था उसमें गोवंश का अंश था। गाड़ी में मिले खुर व हड्डी गोवंश के बताए जा रहे हैं। मांस को शिमला मिर्च की बोरियों के नीचे छिपाया गया था। पुलिस अब आरोपियों के सरगना तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।



हालांकि आरोपी उसके बारे में जानकारी नहीं दे रही हैं। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है। सोमवार को पुलिस बरामद मांस के सैंपल जांच के लिए भेजेगी। जिससे सटीक पुष्टि हो सके।


गोरक्षा दल के जिला प्रशासनिक प्रमुख गांव राई निवासी मनीष ने शनिवार को मुरथल थाना पुलिस को बताया कि वह संगठन के सदस्य आनंद व योगेश के साथ नेशनल हाईवे पर थे। उन्हें एक टाटा एस गाड़ी से खून निकलता दिखाई दिया था। पुलिस की डायल-112 टीम को सूचना देने के साथ उन्होंने पीछा कर गाड़ी को रुकवा लिया था।

तिरपाल हटाने पर शिमला मिर्च के बोरे मिले थे। उनके नीचे काली पॉलिथीन में मांस भरा था। उसमें से तीन युवकों को पकड़ लिया था। उन्होंने बताया कि वह मांस को पंजाब से लाए थे और दिल्ली पहुंचाना था। उनकी पहचान उत्तर प्रदेश के जिला मेरठ निवासी फरियाद, रिमाजूदीन और रेंचू के रूप दी थी।

बाद में कार सवार उनके साथी अजीज अहमद को पकड़ा था। पुलिस की अब तक जांच में सामने आया कि गाड़ी में भरा मांस गाय का था। उसमें गाय के खुर व हड्डी मिली है। जिससे मांस को गाय का होने का शक है। साथ ही पुलिस का कहना है कि सोमवार को सैंपल भेजकर इसकी सटीक पुष्टि कराई जाएगी। गाड़ी से 15 क्विंटल गोमांस और गायों के पैरों के टुकड़े मिले थे। मनीष राई ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सख्ती के बाद पंजाब से गोमांस की तस्करी हो रही है। इसे दिल्ली में सप्लाई किया जाता है। उन्होंने मामले में ठोस कार्रवाई की मांग की है।

गाड़ी और कार के नंबर से अन्य तक पहुंचने का प्रयास
पुलिस ने कथित गोमांस तस्करों के दो वाहन पकड़े हैं। उनके नंबरों के आधार पर पुलिस अन्य साथियों के बारे में पता लगाएगी। बताया गया है कि कार से तीन अन्य युवक उतरकर भाग गए थे। उनका पता लगाया जाएगा। जांच अधिकारी एसआई सुरेंद्र ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है। आरोपी जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। उनसे रिमांड के दौरान अब पूछताछ की जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें