लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Sonipat News ›   Police stopped Ambala youth in Sonipat due to misunderstanding of Amritpal

Sonipat: 7700 के फेर में अमृतपाल की समझ अंबाला के युवक की पकड़ी गाड़ी, टोल प्लाजा पर की जांच

संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत (हरियाणा) Published by: भूपेंद्र सिंह Updated Thu, 23 Mar 2023 06:09 PM IST
सार

पुलिस ने भिगान टोल प्लाजा पर रोककर फॉरच्यूनर गाड़ी को जांचा। गाड़ी सवार अपने बहनोई को छोड़कर दिल्ली एयरपोर्ट से अंबाला लौट रहा था। एसीपी विपिन कादियान समेत मुरथल व बड़ी थाना प्रभारी भी टोल पर पहुंच गए थे। 

Police stopped Ambala youth in Sonipat due to misunderstanding of Amritpal
हाईवे पर भिगान टोल के पास खड़ी फॉच्र्यूनर गाड़ी। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार

पंजाब से भागे खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के सोनीपत से गुजरने की सूचना पर पुलिस हाई अलर्ट हो गई। पहले पुलिस को सूचना मिली थी कि वह हरियाणा में घुसा हुआ है। बाद में पता लगा कि फारच्यूनर गाड़ी सवार अमृतपाल हाईवे से गुजरेगा। बताया गया था कि उसकी गाड़ी का नंबर 7700 है। जिस पर पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी कर जांच शुरू कर दी।



इसी बीच बताए गए नंबर की फारच्यूनर गाड़ी भिगान टोल पर पहुंची तो उसे रोक लिया गया। हालांकि उसमें सवार युवक अंबाला व शाहाबाद के मिले। जिसके बाद उन्हें जाने दिया। उसके बाद भी पुलिस देर रात तक चेकिंग में लगी रही।


पंजाब से भागे खालिस्तान समर्थक अमृतपाल का सुराग नहीं लगने के चलते पहले ही अलर्ट जारी किया जा चुका है। इसी बीच बुधवार को सोनीपत पुलिस को जानकारी मिली कि अमृतपाल हरियाणा में है और वह फारच्यूनर गाड़ी में सवार है। उस गाड़ी का अधूरा नंबर 7700 बताया गया है।

आगे के नंबर के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। पुलिस ने जिले में अलर्ट कर उस नंबर की गाड़ी की तलाश शुरू कर दी। सोनीपत पुलिस को सूचना मिली कि एक फारच्यूनर गाड़ी दिल्ली से पानीपत की तरफ जा रही है। जिसमें अमृतपाल हो सकता है। इस पर पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी बढ़ा दी। पुलिस ने मुरथल से आगे भिगान टोल पर फारच्यूनर गाड़ी को पकड़ लिया। जिस पर वही नंबर अंकित था, जिसमें अमृतपाल के होने की सूचना थी। पुलिस ने उस गाड़ी को रोककर जांच करने के साथ उसमें सवार लोगों से पूरी जानकारी जुटाई।

एसीपी विपिन कादियान, मुरथल थाना प्रभारी जसपाल व बड़ी थाना प्रभारी संदीप कुमार ने गहनता से जांच व पूछताछ की। पता लगा कि हरियाणा नंबर की यह गाड़ी अंबाला के मस्तनाथ की है। वह शाहबाद क्षेत्र निवासी अपने रिश्तेदार सतबीर को दिल्ली एयरपोर्ट पर छोड़कर आ रहे हैं। उनके रिश्तेदार न्यूजीलैंड रवाना हुए हैं। पुलिस ने आधा घंटा बाद कार को जाने दिया।

पूरे जिले में अलर्ट, सभी अधिकारी व थाना प्रभारी जांच में जुटे
पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है। जिलेभर में अमृतपाल की तलाश को लेकर जांच अभियान देर रात तक जारी रहा। सभी काली फिल्म वाली गाड़ियों को रोका गया। खासकर फॉरच्यूनर गाड़ियों की तलाशी गहनता से ली गई।
विज्ञापन

भिगान टोल प्लाजा पर पकड़े जा चुके है जैश-ए-मोहम्मद के 3 हैंडलर
सोनीपत पुलिस ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के 3 हैंडलर को भिगान के ही टोल प्लाजा से 30 जनवरी को गिरफ्तार किया था, जिसमें दंपती व एक अन्य शामिल थे। तीनों फर्जी पासपोर्ट बनवा कर विदेश भागने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट जा रहे थे। तीनों आतंकी पंजाब के रहने वाले थे और पाकिस्तान में आतंकी आकाओं के संपर्क में थे। ऐसे में पुलिस ने भिगान टोल प्लाजा के नाकाबंदी कर दी थी।

पंजाब के खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के हरियाणा में होने के इनपुट मिले थे। अमृतपाल की तलाश में पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। सभी अधिकारी नाकाबंदी कर जांच कर रहे हैं। -विपिन कादियान, एसीपी सोनीपत

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed