विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Sonipat News ›   Life imprisonment to the convict of murder of two brothers in Sonipat

Sonipat: दो भाइयों की हत्या के दोषी को उम्रकैद, घर में घुसकर की थी वारदात, एक हमलावर की भी हो गई थी मौत

संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत (हरियाणा) Published by: भूपेंद्र सिंह Updated Sat, 27 May 2023 05:25 PM IST
सार

मोहाना में रंजिश के चलते घर में घुसकर दो भाइयों की हत्या की गई थी। एक हमलावर की भी गोली लगने से मौत हो गई थी। मामले में दोषी युवक हमलावर के साथ आया था। साथी को गोली लगने के बाद मौके से भाग गया था। मोहाना में 5 अगस्त, 2018 को वारदात हुई थी। 

Life imprisonment to the convict of murder of two brothers in Sonipat
court demo - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार
Follow Us

हरियाणा के सोनीपत में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय पराशर ने पुरानी रंजिश में गांव के दो भाइयों की हत्या करने के मामले में आरोपी युवक को दोषी करार दिया है। अदालत ने दोषी को उम्रकैद की सजा सुनाई है। वारदात के दौरान एक हमलावर की भी गोली लगने से मौत हो गई थी।



साथी को गोली लगने के बाद दोषी भाग गया था। अदालत ने मामले में एक आरोपी को शस्त्र अधिनियम में दोषी करार दिया है। उसे जल्द सजा सुनाई जाएगी। वहीं षड्यंत्र के दो आरोपियों को बरी कर दिया गया।


यह भी पढ़ें : Haryana : 20 हजार रुपये रिश्वत मांगने की ऑडियो वायरल , मंत्री की बहन पर लगे आरोप , यह है पूरा मामला

गांव मोहाना में 5 अगस्त 2018 को अपने घर के सामने प्लॉट में लेटे विजय पर पुरानी रंजिश के चलते उनके पड़ोसी सुनील ने गोली चला दी थी। विजय शराब ठेके में साझेदार था। घटना के समय प्लॉट में सफाई कर रही विजय के भाई कुलदीप की पत्नी दीपा ने पुलिस को बताया था कि उनके जेठ विजय चारपाई पर लेटे थे। तभी पड़ोसी सुनील ने आकर उन्हें गोलियां मार दी।

इस पर महिला ने शोर मचा दिया था। शोर मचाने पर महिला का दूसरा जेठ प्रदीप भी मौके पर पहुंच गया था। उन्होंने सुनील को पकड़ लिया था। जिस पर उनमें हाथापाई हुई तो गोलियां चल गई थी। इस दौरान प्रदीप को भी गोली लगी थी। वहीं सुनील को भी गोली लग गई थी। जिसके बाद सुनील भाग गया था।

यह भी पढ़ें : Haryana : मुख्यमंत्री मनोहर लाल को एक घर में बनाया 'बंधक ' , ग्रामीणों ने जमकर की नारेबाजी
विज्ञापन

बाद में तीनों घायलों को पीजीआई रोहतक ले जाया गया था। पुलिस ने दीपा के बयान पर सुनील के खिलाफ हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर लिया था। बाद में उपचार के दौरान विजय, प्रदीप व सुनील तीनों की मौत हो गई थी। इस मामले की जांच सीआईए को सौंपी गई थी। सीआईए ने मामले में कार्रवाई करते हुए अक्षय, आनंद, अनिल व दलबीर को गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें : महिला की हत्या कर नहर में फेंका : गले और पैरों पर जंजीर से बंधे मिले पत्थर , हाथ के कड़े पर लिखा है इन्सां

पुलिस का कहना था पहले विजय के साथ हुई झगड़े में उनका मुकदमा कोर्ट में चल रहा था। जिसका बदला लेने के लिए अनिल व दलबीर ने हत्या का षड्यंत्र रचा था। बाद में सुनील व अक्षय घटना को अंजाम देने गए थे। हमले में सुनील को भी गोली लग गई थी। जिसके बाद बाहर खड़ा अक्षय वहां से भाग निकला था। वहीं आनंद ने वारदात के लिए हथियार मुहैया कराए थे।

यह भी पढ़ें : Haryana Weather : एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय , फिर बारिश के आसार , जानिए आगामी दिनों का मौसम

पुलिस ने चारों को अदालत में पेश किया था। सीआईए ने मामले में तीन तमंचे व सात कारतूस बरामद किए थे। जिसमें अक्षय की निशानदेही पर दो तमंचे व पांच कारतूस तथा आनंद की निशानदेही पर एक तमंचा व दो कारतूस बरामद किए थे।

मामले की सुनवाई के बाद एएसजे अजय पराशर ने मामले में अक्षय को हत्या का दोषी करार दिया है। वह वारदात में सुनील के साथ आया था। उसे भादंसं की धारा 302 में उम्रकैद व पांच हजार रुपये जुर्माना व अवैध शस्त्र अधिनियम में तीन साल कैद व दो हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। जुर्माना न देने पर आठ माह अतिरिक्त कैद की सजा भुगतनी होगी। मामले में आनंद को अवैध शस्त्र अधिनियम में दोषी करार दिया गया है। वहीं अनिल व दलबीर को बरी कर दिया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें