लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Sonipat News ›   Husband kills wife Due to Suspicion of her character in Sonipat of Haryana

Sonipat: चरित्र पर शक में पत्नी की हत्या, 5 साल पहले किया था प्रेम विवाह, धारदार हथियार से की वारदात

संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत (हरियाणा) Published by: भूपेंद्र सिंह Updated Mon, 30 Jan 2023 12:34 PM IST
सार

सास जब गोहाना में आयोजित रैली में गई तो वारदात को अंजाम दिया। शहर थाना गोहाना की पुलिस सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची। एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया। पुलिस ने देर रात हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सांकेतिक तस्वीर।
सांकेतिक तस्वीर।

विस्तार

हरियाणा के सोनीपत के गोहाना में खटीक बस्ती में पति ने पत्नी की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। आरोपी ने पांच साल पहले साथ काम करने वाली युवती से प्रेम विवाह किया था। आरोप है कि वह उसके चरित्र पर संदेह करता था।



सास जब गोहाना में आयोजित रैली में गई तो वारदात को अंजाम दिया। सास घर लौटी तो उसे वारदात का पता चला। विवाहिता को लहूलुहान हालात में मिलने पर सास व पड़ोसी उसे बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल लेकर गए। वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने देर रात हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।


खटीक बस्ती निवासी शिक्षा ने सिटी थाना पुलिस को बताया कि उसका बेटा आशकरण उर्फ बिट्टू करीब पांच साल पहले कुंडली की फैक्टरी में काम करता था। वहां पर उसका उत्तर प्रदेश के फैजाबाद की रुकिया उर्फ पूजा से प्रेम हो गया।

demo pic
demo pic

शराब पीने का आदी, पत्नी के चरित्र पर करता था शक
उसने दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में जाकर शादी कर ली थी। पूजा भी उसके साथ फैक्टरी में काम करती थी। उनका दो वर्ष का बेटा कार्तिक है। दोनों एक सप्ताह पहले गोहाना में घर आए थे। बिट्टू शराब पीने का आदी है और वह अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था।



बिट्टू ने रविवार सुबह शराब पीनी शुरू कर दी थी। वह बिट्टू और पूजा को घर पर छोड़कर गोहाना होने वाली अमित शाह की रैली में चली गई। जब वह आई तो पूजा घर में चारपाई पर लहूलुहान हालत में मिली। उसके शोर मचाने पर पड़ोसी पहुंचे और पूजा को बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल ले गए।

वहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। शिक्षा ने पुलिस को बताया कि किसी के बहकावे में आकर बिट्टू ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। शहर थाना गोहाना की पुलिस सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची। उसके बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया। पुलिस ने देर रात हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

;