लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Sonipat News ›   Father dies after eating buckwheat flour dish during fast in Sonipat

सोनीपत में मुसीबत बना कुट्टू का आटा: व्रत के दौरान पत्नी व बेटी संग खाए पकवान, पिता की मौत

संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत (हरियाणा) Published by: नवीन दलाल Updated Sat, 25 Mar 2023 01:07 PM IST
सार

सोनीपत के गांव अहमदपुर निवासी विशाल ने बताया कि उनके पिता राजेश, मां आशा व बहन संजना ने नवरात्र का व्रत रखा है। रात को तीनों ने कुट्टू के आटे से बने पकवान खाए थे। जिसके बाद शनिवार तडक़े करीब चार बजे उनके पिता व बहन की हालत बिगड़ गई।

Father dies after eating buckwheat flour dish during fast in Sonipat
अस्पताल में पहुंचे परिजन - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

सोनीपत के गांव अहमदपुर में रात को कुट्टू के आटे से बने पकवान खाने के बाद तड़के पिता-पुत्री की तबीयत बिगड़ गई। बेटी को दवा देने के बाद आराम हो गया, लेकिन पिता की तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो निजी अस्पताल में लाया गया। जहां हालात बिगड़ने पर दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया। वहां से नागरिक अस्पताल में भेजा तो मौत हो गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत के कारण स्पष्ट हो सकेंगे।



अस्पताल में पिता की हो गई मौत
गांव अहमदपुर निवासी विशाल ने बताया कि उनके पिता राजेश, मां आशा व बहन संजना ने नवरात्र का व्रत रखा है। रात को तीनों ने कुट्टू के आटे से बने पकवान खाए थे। जिसके बाद शनिवार तडक़े करीब चार बजे उनके पिता व बहन की हालत बिगड़ गई। उनके पिता व बहन के हाथ पैर कापने लगे। साथ ही पेट में दर्द होने लगा। जिस पर उन्हें दवा दी गई तो बहन की हालत में सुधार हो गया।


उनके पिता की हालत बिगड़ने लगी तो उन्हें सोनीपत के निजी अस्पताल में लेकर आए। जहां उनकी हालत ज्यादा बिगड़ने पर दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया। वहां से उनके पिता को नागरिक अस्पताल में भेज दिया। नागरिक अस्पताल में पिता को मृत घोषित कर दिया। विशाल का कहना है कि उनके पिता की मौत कुट्टू के आटा से बने पकवान खाने से हुई है। हालांकि पुलिस का कहना है कि अभी मामले में जांच की जाएगी। शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के कारणों का पता लग सकेगा।

चार दिन से सोनीपत में कुट्टू आटे के पकवान से बिगड़ रही लोगों की तबीयत
सोनीपत में कुट्टू के आटे के बने पकवान खाने से चार दिन से लोगों की तबीयत बिगड़ रही है। 22 मार्च को एक परिवार के चार लोगों की तबीयत बिगड़ी थी। 23 मार्च सुबह तक करीब 300 लोग अस्पताल में पहुंचे थे। 24 मार्च को भी आठ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब ग्रामीण की मौत की जानकारी मिली है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed