Hindi News
›
Haryana
›
Sonipat News
›
elders protest due to Post office workers giving 2000 notes in lieu of pension in Sonipat
{"_id":"6475c99f3374c3aa710e6cbb","slug":"elders-protest-due-to-post-office-workers-giving-2000-notes-in-lieu-of-pension-in-sonipat-2023-05-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat: पेंशन के बदले 2000 का नोट दे रहे डाकखाना कर्मी, बुजुर्गों ने किया विरोध","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Sonipat: पेंशन के बदले 2000 का नोट दे रहे डाकखाना कर्मी, बुजुर्गों ने किया विरोध
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Tue, 30 May 2023 03:32 PM IST
सोनीपत के भदाना गांव के वरिष्ठ नागरिकों का कहना है कि एक तरफ तो सरकार ने 2000 रुपये का नोट का चलन बंद कर दिया, उधर डाक कार्यालय के कर्मचारी उन्हें 2000 रुपये का नोट देकर परेशानी में डाल रहे हैं। वह जब मंगलवार को डाकखाना में पेंशन निकलवाने के लिए पहुंचे तो डाक कार्यालय के कर्मियों ने उन्हें पेंशन के रूप में 2000 रुपये के नोट थमा दिया।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से 19 मई को 2000 रुपये के नोट को चलन से बाहर करने के निर्णय के बाद सोनीपत के गांव भदाना में वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन में दो हजार रुपये के नोट देने का मामला सामने आया है। गांव के वरिष्ठ नागरिकों ने डाकखाने के कर्मचारियों पर पेंशन के रुपये निकालने की एवज में 2000 रुपये का नोट देने का आरोप लगाया है। जिससे वरिष्ठ नागरिकों में रोष है।
दुकानदार नोट लेने से मना कर रहे
भदाना गांव के वरिष्ठ नागरिकों का कहना है कि एक तरफ तो सरकार ने 2000 रुपये का नोट का चलन बंद कर दिया, उधर डाक कार्यालय के कर्मचारी उन्हें 2000 रुपये का नोट देकर परेशानी में डाल रहे हैं। वह जब मंगलवार को डाकखाना में पेंशन निकलवाने के लिए पहुंचे तो डाक कार्यालय के कर्मियों ने उन्हें पेंशन के रूप में 2000 रुपये के नोट थमा दिया।
ऐसा आज नहीं, बल्कि कई दिन से चल रहा है। कर्मचारी वरिष्ठ नागरिकों को 2000 के नोट देकर तंग कर रहे हैं, लेकिन खर्च करने पर दुकानदार नोट लेने से मना कर रहे हैं। वहीं मामले की जानकारी डाक विभाग के अधीक्षक सुरेश कुमार भारद्वाज के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने कर्मचारियों को लताड़ लगाते हुए 2000 के नोट बदलने की बात कहीं। इसके बाद वरिष्ठ नागरिकों को 2000 के नोट की बजाय 500-500 के नोट दिए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।