{"_id":"6471f4419da83ee62308bc41","slug":"chowkidar-murdered-in-the-parking-lot-of-dhaba-in-sonipat-of-haryana-2023-05-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Murder in Sonipat: ढाबा परिसर में चौकीदार की पीट-पीटकर हत्या, CCTV खंगाले तो तीन युवक हमला करते दिखाई दिए","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Murder in Sonipat: ढाबा परिसर में चौकीदार की पीट-पीटकर हत्या, CCTV खंगाले तो तीन युवक हमला करते दिखाई दिए
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत (हरियाणा)
Published by: भूपेंद्र सिंह
Updated Sat, 27 May 2023 05:44 PM IST
ढाबा संचालक और कारिंदों ने तड़के साढ़े तीन बजे परिजनों को हमले की सूचना दी। पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले तो तीन युवक हमला करते दिखाई दिए। पुलिस ने चौकीदार के भाई के बयान पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
हरियाणा के सोनीपत गांव कुराड़ के पास स्थित पटियाला ढाबा परिसर में तड़के अज्ञात हमलावरों ने चौकीदार की पीट-पीटकर हत्या कर दी और वारदात को अंजाम देकर बाइक पर सवार होकर भाग गए। चौकीदार को गंभीर हालत में देखकर ढाबा संचालक व अन्य ने उसे नागरिक अस्पताल में पहुंचाया।
यहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह में रखवा दिया है। रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
गांव कुराड़ निवासी रणबीर ने मुरथल थाना पुलिस को बताया कि उनके छोटे भाई सतपाल (45) कुराड़-मुरथल के बीच स्थित पटियाला ढाबा पर चौकीदार थे। उनके भाई शुक्रवार शाम को ड्यूटी पर गए थे। उन्होंने बताया कि शनिवार तड़के साढ़े तीन बजे पटियाला ढाबा संचालक बिहार निवासी विजय, गांव जैनपुर निवासी समीन और हसनपुर निवासी संजीव ने उन्हें सूचना दी कि सतपाल को बाइक सवार तीन लोग चोट मारकर भाग गए हैं।
वह उसे नागरिक अस्पताल में भर्ती कराकर आए हैं। वह अस्पताल में पहुंचे तो उनका भाई मृत अवस्था में मिला। मामले की सूचना के बाद मुरथल थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। बाइक सवार तीन युवकों ने सतपाल पर हमला किया है। पुलिस ने मामले में रणबीर के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
अन्य ढाबों के सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
पुलिस टीम ने पटियाला ढाबा के साथ ही अन्य ढाबों के सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए हैं। पुलिस बाइक सवार तीन युवकों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। अभी पुलिस को हत्या के कारणों की भी जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस हर पहलू पर मामले की जांच कर रही है।
मुरथल के साथ सीआईए की टीम ने घटनास्थल पर की जांच
ढाबा चौकीदार की हत्या किए जाने का पता लगने के बाद मुरथल थाना प्रभारी जसपाल सिंह व सीआईए की टीम ने ढाबा परिसर का निरीक्षण किया। पुलिस ने वहां कार्यरत कर्मियों से भी बातचीत की। सतपाल ढाबे के बाहर तैनात था। अंदेशा है कि रात को बाइक सवार युवकों से उसका झगड़ा हुआ और उन्होंने उस पर हमला कर दिया। हालांकि पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।
विज्ञापन
ढाबा परिसर में घायल मिले चौकीदार को अस्पताल में ले जाया गया था। जहां उसे मृत घोषित कर दिया। जांच में सामने आया है कि उसकी पीटकर हत्या की गई है। पुलिस मामले में अलग-अलग पहलू पर जांच कर रही है। जल्द मामले का पटाक्षेप किया जाएगा। -जसपाल सिंह, थाना प्रभारी, मुरथल
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।