विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Sonipat News ›   Chowkidar murdered in the parking lot of Dhaba in Sonipat of Haryana

Murder in Sonipat: ढाबा परिसर में चौकीदार की पीट-पीटकर हत्या, CCTV खंगाले तो तीन युवक हमला करते दिखाई दिए

संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत (हरियाणा) Published by: भूपेंद्र सिंह Updated Sat, 27 May 2023 05:44 PM IST
सार

ढाबा संचालक और कारिंदों ने तड़के साढ़े तीन बजे परिजनों को हमले की सूचना दी। पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले तो तीन युवक हमला करते दिखाई दिए। पुलिस ने चौकीदार के भाई के बयान पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। 

Chowkidar murdered in the parking lot of Dhaba in Sonipat of Haryana
जांच करती पुलिस। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार
Follow Us

हरियाणा के सोनीपत गांव कुराड़ के पास स्थित पटियाला ढाबा परिसर में तड़के अज्ञात हमलावरों ने चौकीदार की पीट-पीटकर हत्या कर दी और वारदात को अंजाम देकर बाइक पर सवार होकर भाग गए। चौकीदार को गंभीर हालत में देखकर ढाबा संचालक व अन्य ने उसे नागरिक अस्पताल में पहुंचाया।



यहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह में रखवा दिया है। रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।


गांव कुराड़ निवासी रणबीर ने मुरथल थाना पुलिस को बताया कि उनके छोटे भाई सतपाल (45) कुराड़-मुरथल के बीच स्थित पटियाला ढाबा पर चौकीदार थे। उनके भाई शुक्रवार शाम को ड्यूटी पर गए थे। उन्होंने बताया कि शनिवार तड़के साढ़े तीन बजे पटियाला ढाबा संचालक बिहार निवासी विजय, गांव जैनपुर निवासी समीन और हसनपुर निवासी संजीव ने उन्हें सूचना दी कि सतपाल को बाइक सवार तीन लोग चोट मारकर भाग गए हैं।

वह उसे नागरिक अस्पताल में भर्ती कराकर आए हैं। वह अस्पताल में पहुंचे तो उनका भाई मृत अवस्था में मिला। मामले की सूचना के बाद मुरथल थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। बाइक सवार तीन युवकों ने सतपाल पर हमला किया है। पुलिस ने मामले में रणबीर के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

अन्य ढाबों के सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
पुलिस टीम ने पटियाला ढाबा के साथ ही अन्य ढाबों के सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए हैं। पुलिस बाइक सवार तीन युवकों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। अभी पुलिस को हत्या के कारणों की भी जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस हर पहलू पर मामले की जांच कर रही है।

मुरथल के साथ सीआईए की टीम ने घटनास्थल पर की जांच
ढाबा चौकीदार की हत्या किए जाने का पता लगने के बाद मुरथल थाना प्रभारी जसपाल सिंह व सीआईए की टीम ने ढाबा परिसर का निरीक्षण किया। पुलिस ने वहां कार्यरत कर्मियों से भी बातचीत की। सतपाल ढाबे के बाहर तैनात था। अंदेशा है कि रात को बाइक सवार युवकों से उसका झगड़ा हुआ और उन्होंने उस पर हमला कर दिया। हालांकि पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।
विज्ञापन

ढाबा परिसर में घायल मिले चौकीदार को अस्पताल में ले जाया गया था। जहां उसे मृत घोषित कर दिया। जांच में सामने आया है कि उसकी पीटकर हत्या की गई है। पुलिस मामले में अलग-अलग पहलू पर जांच कर रही है। जल्द मामले का पटाक्षेप किया जाएगा। -जसपाल सिंह, थाना प्रभारी, मुरथल

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें