विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Sonipat News ›   Called as DSP in Sonipat, shopkeeper accused of making wrong video, cheating 88 thousand

Cyber Crime: सोनीपत में डीएसपी बनकर दुकानदार को की कॉल, गलत वीडियो बनाने का आरोप लगा 88 हजार ठगे

संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत (हरियाणा) Published by: नवीन दलाल Updated Fri, 09 Jun 2023 10:37 AM IST
सार

गोहाना के वार्ड-8 स्थित विकास नगर निवासी नरेश कुमार गर्ग ने बताया कि उनकी नगर परिषद के पास कपड़े की दुकान है। वह 2 जून को दुकान पर बैठे थे। दोपहर  को एक बजकर 10 मिनट पर एक मोबाइल नंबर से उनके पास कॉल आई। नरेश गर्ग का आरोप है कि कॉल करने वाले ने खुद को डीएसपी संजय अरोड़ा बताते हुए धमकी दी।

Called as DSP in Sonipat, shopkeeper accused of making wrong video, cheating 88 thousand
सांकेतिक फोटो - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

सोनीपत में साइबर ठग लगातार नए-नए तरीके अपना कर लोगों के खातों को खाली कर रहे हैं। ठग ने गोहाना शहर के दुकानदार के पास डीएसपी बनकर कॉल करने के बाद 88500 रुपये ठग लिये। आरोपी ने उन पर गलत वीडियो बनाने का आरोप लगा मुकदमा दर्ज करने को धमकाया। बाद में धमकी देकर रुपये की मांग की। आरोप है कि दुकानदार के पास क्यूआर कोड भेजा गया। जिसे डिलीट करने की जल्दबाजी में क्लिक किया तो रुपये निकल गए। पुलिस ने धोखाधड़ी व चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।



चार बार बैंक खाते से ट्रांसफर हुए रुपये
गोहाना के वार्ड-8 स्थित विकास नगर निवासी नरेश कुमार गर्ग ने बताया कि उनकी नगर परिषद के पास कपड़े की दुकान है। वह 2 जून को दुकान पर बैठे थे। दोपहर  को एक बजकर 10 मिनट पर एक मोबाइल नंबर से उनके पास कॉल आई। नरेश गर्ग का आरोप है कि कॉल करने वाले ने खुद को डीएसपी संजय अरोड़ा बताते हुए धमकी दी कि आपके खिलाफ गलत वीडियो की शिकायत आई है और वह आपके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।


जिस पर उन्होंने कहा कि उसने कोई वीडियो नहीं बनाई है और ना ही उन्हें वीडियो बनानी आती है। इस पर आरोपी बार-बार कॉल करता रहा और बाद में रुपये की मांग करने लगा। आरोपी ने पीडि़त के मोबाइल नंबर पर एक क्यूआर कोड भेज दिया। क्यूआर कोड को डिलीट करने के प्रयास में उस पर क्लिक हो गया। जिसके बाद उनके बैंक खाते से 88500 रुपये निकल गए। पीडि़त ने साइबर ठगी की शिकायत शहर थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खाते से चार बार में निकली राशि
पीडि़त नरेश गर्ग ने बताया कि उनका गोहाना की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में खाता है। उसके बैंक खाते से 2 जून को दोपहर 1 बजकर 48 मिनट पर 9500 रुपये, 2 बजकर 28 मिनट पर 6000 रुपये, 2 बजकर 56 मिनट 35500 रुपये तथा 3 बजकर 49 मिनट पर 37500 रुपये निकाल लिए गए। पीडि़त ने तुरंत साइबर क्राइम के टोल फ्री नंबर 1930 पर शिकायत दी। शिकायत देने के बाद भी आरोपी बार-बार फोन करता रहा।

जांच अधिकारी के अनुसार
मामले को लेकर शिकायत मिली थी। जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच कर ठोस कार्रवाई की जाएगी। -इंस्पेक्टर नीरज कुमार, थाना प्रभारी, सिटी गोहाना।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें