Hindi News
›
Haryana
›
Sonipat News
›
Another new way of cheating, 50 percent subsidy to farmer on purchase of tractor, cyber thugs took 25 thousand
{"_id":"64759436391409d77f07104c","slug":"another-new-way-of-cheating-50-percent-subsidy-to-farmer-on-purchase-of-tractor-cyber-thugs-took-25-thousand-2023-05-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"ठगी का एक और नया तरीका: किसान को ट्रैक्टर खरीद पर 50 फीसदी सब्सिडी का झांसा, साइबर ठगों ने 25 हजार रुपये ऐंठे","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
ठगी का एक और नया तरीका: किसान को ट्रैक्टर खरीद पर 50 फीसदी सब्सिडी का झांसा, साइबर ठगों ने 25 हजार रुपये ऐंठे
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Tue, 30 May 2023 11:44 AM IST
सोनीपत के गांव गिवाना के किसान सत्येंद्र के पास ट्रैक्टर खरीदने पर 50 फीसदी सब्सिडी देने के नाम पर कॉल आई। जिसके बाद वह उसकी बातों में आकर ठगी का शिकार हो गया।
सोनीपत के गांव गिवाना के किसान को ट्रैक्टर खरीद पर सब्सिडी देने के बहाने 25 हजार रुपये ऐंठने का मामला सामने आया है। ठगों ने उनके मोबाइल पर वेबसाइट का लिंक भेजकर झांसे में लिया और ठगी कर ली। बाद में उन्होंने अपना मोबाइल नंबर बंद कर लिया। पीडि़त ने कृषि विभाग में जाकर पता किया तो जानकारी मिली कि इस तरह की कोई योजना नहीं हैं। जिस पर सदर थाना गोहाना पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वेबसाइट पर योजना की जानकारी देखकर किसान ने किया था आवेदन
गांव गिवाना निवासी किसान सत्येंद्र ने बताया कि उन्होंने एक वेबसाइट पर ट्रैक्टर खरीदने पर 50 फीसदी सब्सिडी देने की स्कीम देखी थी। जिस पर उन्होंने इसके लिए आवेदन कर दिया। आवेदन करने के बाद उनके पास एक मोबाइल नंबर से कॉल आई और कॉल करने वाले ने अपना नाम विक्रम राव बताया था। उसने उन्हें कहा कि आपका आवेदन स्वीकृत हो गया है।
नहीं मिली सब्सिडी तो कृषि विभाग कार्यालय में पहुंचा
उन्हें इसका लाभ लेने के लिए सरकारी फीस के पांच हजार रुपये जमा कराने होंगे। इसके बाद उसने मोबाइल एक बारकोड भेज दिया। उन्होंने बोरकोड को स्केन कर 17 जनवरी को 5 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए थे। 19 जनवरी को फिर से कॉल आई और ट्रैक्टर के इंश्योरेंस के नाम पर 20 हजार रुपये भेजने को कहा गया। उन्होंने यह राशि भी ट्रांसफर कर दी। उसके बाद कोई सब्सिडी नहीं मिली। इतना ही नहीं कॉल करने वाले का मोबाइल लगातार बंद आने लगा। जिस पर वह योजना की जानकारी लेने के लिए कृषि विभाग में गए। वहां पर अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की कोई स्कीम नहीं है। तब उन्हें ठगी का पता लगा। जिस पर सदर थाना पुलिस का अवगत कराया। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सदर थाना गोहाना में शिकायत देकर दर्ज कराया मुकदमा
किसान साइबर ठगों से सावधान रहें। कृषि विभाग से संबंधित अगर किसी योजना की जानकारी मिलती है तो पहले कृषि विभाग में आकर उसके बारे में पता कर लें। कृषि विभाग की वेबसाइट पर जाकर ही योजना के लिए आवेदन करें। -डॉ राजेंद्र मेहरा, एसडीओ कृषि विभाग गोहाना
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।