Hindi News
›
Haryana
›
Sonipat News
›
40-year-old man jailed for five years for molesting a four-year-old girl in Sonipat
{"_id":"63dc0cc8cdcfe33a053405fc","slug":"40-year-old-man-jailed-for-five-years-for-molesting-a-four-year-old-girl-in-sonipat-2023-02-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat: चार साल की बच्ची से छेड़खानी में 40 साल के दोषी को पांच साल कैद, गली में खेल रही थी बच्ची","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Sonipat: चार साल की बच्ची से छेड़खानी में 40 साल के दोषी को पांच साल कैद, गली में खेल रही थी बच्ची
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत (हरियाणा)
Published by: भूपेंद्र सिंह
Updated Fri, 03 Feb 2023 12:49 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
गोहाना थाना के गांव की गली में बच्ची खेल रही थी। दोषी ने बच्ची को दांतों से काटा था, मां के आने पर किसी को बताने पर परिवार को मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने 13 अप्रैल 2022 को मुकदमा दर्ज किया था। अदालत ने दोषी पर 60 हजार रुपये जुर्माना भी किया है।
हरियाणा के सोनीपत में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुरुचि अतरेजा सिंह की अदालत ने चार साल की बच्ची से छेड़खानी करने के मामले में सुनवाई करते हुए 40 साल के आरोपी को दोषी करार दिया है। अदालत ने दोषी को पांच साल कैद व 60 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। जुर्माना राशि में से 50 हजार रुपये पीड़िता को देने के आदेश दिए गए हैं। जुर्माना नहीं देने पर 10 माह अतिरिक्त कैद की सजा भुगतनी होगी।
सदर थाना गोहाना के गांव की रहने वाली महिला ने 13 अप्रैल 2022 को पुलिस को बताया था कि उनकी चार साल की बेटी गली में खेल रही थी। इसी दौरान गांव का सुनील आया और उनकी बेटी को दांतों से काटने लगा था। आरोपी ने उनकी बेटी को दांतों से काटा तो वह चिल्लाने लगी थी।
जिस पर बेटी के रोने की आवाज सुनकर वह बाहर आई थी तो आरोपी उसे इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया था। महिला ने मामले से परिजनों व पुलिस को अवगत कराया था। पुलिस ने छेड़खानी व 10 पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया था।
पुलिस ने बच्ची का मेडिकल कराने के साथ ही बच्ची के बयान दर्ज कराए थे। बाद में मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 14 अप्रैल, 2022 को आरोपी सुनील (40) को गिरफ्तार कर लिया था। उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।
मामले की सुनवाई करते हुए एएसजे सुरुचि अतरेजा सिंह की अदालत ने आरोपी सुनील को दोषी करार दिया। अदालत ने वीरवार को मामले में फैसला सुनाते हुए दोषी को 10 पॉक्सो एक्ट में पांच साल कैद व 50 हजार रुपये जुर्माना तथा भादंसं की धारा 354 में पांच साल कैद व 10 हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनाई है। दोनों सजा एक साथ चलेंगी। जुर्माना राशि में से 50 हजार रुपये पीड़िता को देने के आदेश दिए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।