Hindi News
›
Haryana
›
Sirsa News
›
Plots were being sold after constructing illegal colony in Sirsa, case registered against four brothers
{"_id":"6479babcfdc039b644089c04","slug":"plots-were-being-sold-after-constructing-illegal-colony-in-sirsa-case-registered-against-four-brothers-2023-06-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa: अवैध कॉलोनी का निर्माण कर बेचे जा रहे थे प्लाट, चार भाईयों पर मामला दर्ज","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Sirsa: अवैध कॉलोनी का निर्माण कर बेचे जा रहे थे प्लाट, चार भाईयों पर मामला दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Fri, 02 Jun 2023 03:17 PM IST
सिरसा पुलिस ने डीटीपी अशोक गर्ग की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। बता दे कि चारों आरोपियों की ओर से लंबे समय से शमशाबाद पट्टी क्षेत्र में खेत की जमीन खरीद कर वहां पर अवैध रूप से कॉलोनी काटने के लिए वहां पर गलियाें का निर्माण किया गया है।
सिरसा के शमशाबाद पट्टी क्षेत्र में बिना अनुमति के अवैध रूप से कॉलोनी काट रोड का निर्माण करने पर शहर थाना पुलिस ने चार भाइयों पर मामला दर्ज किया है। डीटीपी की तरफ से कई बार नोटिस दिए जाने के बाद भी आरोपियों ने अनुमति नहीं ली तो इसके पश्चात अब पुलिस को मामले की शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर सी ब्लॉक निवासी रवि कुमार, सुशील कुमार, अशोक कुमार पुत्र हरचरण दास और राजेश कुमार पुत्र चंद्रप्रकाश के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार
पुलिस ने डीटीपी अशोक गर्ग की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। बता दे कि चारों आरोपियों की ओर से लंबे समय से शमशाबाद पट्टी क्षेत्र में खेत की जमीन खरीद कर वहां पर अवैध रूप से कॉलोनी काटने के लिए वहां पर गलियाें का निर्माण किया गया है। आरोपियों ने गलियों के निर्माण के बाद अब लोगों को शहर से बाहर सस्ते दामों पर प्लाट भी बेचने शुरू कर दिए थे। हालांकि डीटीपी की तरफ से पहले भी आरोपियों को कई बार नोटिस जारी किया गया और इस क्षेत्र में पीला पंजा भी चलाया गया है। लेकिन इसके बाद भी आरोपी नहीं माने तो अब पुलिस की ओर से कार्रवाई की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।