लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Sirsa News ›   CIA arrested three miscreants in Sirsa of Haryana

Sirsa: कार चालक को लूटने का प्रयास करते तीन बदमाशों को CIA ने घेराबंदी कर दबोचा, हथियार बरामद, कबूली 5 वारदात

संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा (हरियाणा) Published by: भूपेंद्र सिंह Updated Sun, 05 Feb 2023 09:07 PM IST
सार

आरोपियों से एक पिस्तौल, एक कारतूस भी बरामद हुआ है। दो दिन पहले रेहड़ी चालकों से भी लूट की थी। सीआईए कालांवाली प्रभारी सब इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

CIA arrested three miscreants in Sirsa of  Haryana
पुलिस - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

हरियाणा के सिरसा में डबवाली-कालांवाली रोड पर बंद पड़ी फैक्टरी के पास हथियारों से लैस तीन बदमाशों को सीआईए कालांवाली पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। तीन बदमाश कार चालक को लूटने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस के पहुंचने पर तीनों ने भागने की कोशिश की।



बदमाशों ने दो दिन पहले कालांवाली में रेहड़ी चालकों से भी लूट की थी। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान पांच वारदात कबूल की है। इस दौरान उनके कब्जे से एक अवैध पिस्तौल 315 बोर, एक कारतूस, एक लोहे की रॉड और टॉर्च बरामद हुई है।


सीआईए कालांवाली सब इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपियों की पहचान हरप्रीत सिंह उर्फ जस्सा निवासी मलोट (पंजाब), कुलवंत सिंह उर्फ काकू निवासी गांव लक्कड़ावाली, जसप्रीत सिंह उर्फ जश्न निवासी गांव डीख बठिंडा (पंजाब) के रूप में हुई है।

आरोपियों के खिलाफ थाना कालांवाली में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि सीआईए टीम गश्त के दौरान टी प्वाइंट ओढां कैंचिया मंडी कालांवाली के पास मौजूद थी। उन्हें सूचना मिली कि हथियारों से लैस तीन बदमाश डबवाली-कालांवाली रोड पर बंद पड़ी फैक्टरी के पास जाने वाले व्यक्तियों को लूटने की फिराक में है।

सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंचे। ऐसे में तीन व्यक्तियों ने गाड़ी को टार्च दिखाकर रुकवाकर पिस्तौल और अन्य हथियारों से डराकर चालक लूटने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान टीम के पहुंचने पर तीन ने भागने का प्रयास किया, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सीआईए कालांवाली प्रभारी सब इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

आरोपियों ने ये वारदात कबूलीं

  •  करीब सवा महीने पहले सीएमके कॉलेज रोड सिरसा से बाइक चोरी की।
  •  गांव पंजुआना से एक किराना की दुकान से सामान व इंवर्टर- बैटरी चोरी किए।
  •  दिन पहले मंडी कालांवाली से एक पैदल जा रहे व्यक्ति से मोबाइल फोन वा 500 रुपये छीने।
  •  दो दिन पहले मंडी कालांवाली से सब्जी रेहड़ी वाले व्यक्ति से 1000 रुपये की नकदी वा मोबाइल फोन छीना।
  •  दो दिन पहले मंडी कालावाली से सब्जी रेहड़ी वाले व्यक्ति से 3700 रुपये नकदी छीनी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed