एटीएम कार्ड बदलकर महिला को लगाई 40 हजार की चपत
अज्ञात युवक के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज
अमर उजाला ब्यूरो
सिरसा।
एटीएम से रुपये निकलवाने गई महिला का एटीएम कार्ड बदलकर एक युवक ने 40 हजार रुपये की चपत लगा दी। पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात युवक के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
गांव पाना निवासी गुरबिंद्र कौर मंगलवार दोपहर को एचडीएफसी बैंक के एटीएम से दस हजार रुपये निकलवाने गई थी। गुरबिंद्र कौर का कहना है कि एक युवक उसके पास बड़ी तेजी से आया और उसने उसे बातों में उलझा लिया और उसका एटीएम कार्ड बदलकर किसी विशाल बठला नामक शख्स का एटीएम उसे दे गया। दस मिनट बाद गुरबिंद्र के मोबाइल पर एसएमएस आया। गुदबिंद्र कौर दौड़ कर एचडीएफसी बैंक में गई। बैंक अधिकारियों ने उसे बताया कि उसके खाते से 25 हजार रुपये रजिंद्र कुमार अलमोड़ा के खाते में 25 हजार रुपये ट्रांसफर हुए हैं और 15 हजार रुपये एटीएम से निकाले गए हैं। ये राशि पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से निकाली गई है। इसके बाद गुरबिंद्र कौर पुलिस थाने गई और अपनी शिकायत दी। जांच अधिकारी कृष्ण चंद का कहना है कि शिकायत के आधार पर अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे की वीडियो फुटेज खंगाली जा रही है।