बहादुरगढ़। शहर के मेन बाजार में सोमवार की देर शाम बाइक सवार तीन युवकों ने एक ज्वेलर से रुपयों से भरा बैग छीनने का प्रयास किया। मगर आसपास के दुकानदारों और दुकान के कर्मचारी की बहादुरी से युवक इस वारदात को अंजाम नहीं दे पाए। दुकानदारों ने दो युवकों को तो पकड़ लिया, मगर एक युवक भाग निकला। इस दौरान लोगों ने दोनों युवकों की भीड़ ने जमकर पिटाई की।
जानकारी के अनुसार युवकों ने दुकान के कर्मचारी की आंखों में मिर्च पाउडर फेंका और नुकीले हथियार से वार भी किया। मगर कारिंदे सूरज ने बहादुरी से उनका मुकाबला करते हुए एक बड़ी वारदात को होने से बचा लिया। उधर, इसकी सूचना शहर थाना पुलिस को दी गई। थाना शहर के एसएचओ विजय कुमार मौके पर पहुंचे। दुकानदारों ने दोनों आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया। देर रात तक इस संबंध में मामला दर्ज होने की पुष्टि नहीं हुई थी।
शहर के मेन बाजार में मिंकू गुप्ता की एसए ज्वेलर्स नाम से दुकान है। सोमवार की देर शाम दुकान मालिक व उस पर कार्यरत कारिंदे दुकान को बंद कर घर पर जाने की तैयारी में थे। इसी दौरान पंजाब नंबर की बाइक पर सवार होकर तीन युवक आए। उन्होंने दुकान मालिक से रुपयों से भरा बैग छीनने का प्रयास करने लगे। इस पर दुकान पर कार्यरत कारिंदा सूरज ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो युवकों ने कारिंदे पर न केवल नुकीले हथियार से वार किया, बल्कि आंखों में मिर्च भी डाल दी। इस पर जब दुकान मालिक ने शोर मचाया तो आसपास के दुकानदार भी एकत्रित हो गए और युवकों को पकड़ने का प्रयास किया। मगर उनमें से एक युवक भाग निकलने में कामयाब हो गया।
आधे घंटे बाद पहुंची पुलिस
उधर, इसकी सूचना दुकानदारों ने थाना शहर पुलिस को दी गई, मगर करीब आधा घंटे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इस पर दुकानदारों ने नाराजगी भी जताई। दुकानदारों का कहना था कि पुलिस सेवा सुरक्षा और सहयोग का दावा करती है, मगर जब कोई वारदात होती है तो काफी देरी से पहुंचती है। जिसकी वजह से बदमाश पुलिस पकड़ से बाहर निकल जाते हैं और वारदात अनसुलझी रह जाती है। ऐसे में पुलिस को मुस्तैदी से काम करना चाहिए, ताकि छीना-झपटी व लूट की वारदात पर अंकुश लग सके।
बहादुरगढ़। शहर के मेन बाजार में सोमवार की देर शाम बाइक सवार तीन युवकों ने एक ज्वेलर से रुपयों से भरा बैग छीनने का प्रयास किया। मगर आसपास के दुकानदारों और दुकान के कर्मचारी की बहादुरी से युवक इस वारदात को अंजाम नहीं दे पाए। दुकानदारों ने दो युवकों को तो पकड़ लिया, मगर एक युवक भाग निकला। इस दौरान लोगों ने दोनों युवकों की भीड़ ने जमकर पिटाई की।
जानकारी के अनुसार युवकों ने दुकान के कर्मचारी की आंखों में मिर्च पाउडर फेंका और नुकीले हथियार से वार भी किया। मगर कारिंदे सूरज ने बहादुरी से उनका मुकाबला करते हुए एक बड़ी वारदात को होने से बचा लिया। उधर, इसकी सूचना शहर थाना पुलिस को दी गई। थाना शहर के एसएचओ विजय कुमार मौके पर पहुंचे। दुकानदारों ने दोनों आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया। देर रात तक इस संबंध में मामला दर्ज होने की पुष्टि नहीं हुई थी।
शहर के मेन बाजार में मिंकू गुप्ता की एसए ज्वेलर्स नाम से दुकान है। सोमवार की देर शाम दुकान मालिक व उस पर कार्यरत कारिंदे दुकान को बंद कर घर पर जाने की तैयारी में थे। इसी दौरान पंजाब नंबर की बाइक पर सवार होकर तीन युवक आए। उन्होंने दुकान मालिक से रुपयों से भरा बैग छीनने का प्रयास करने लगे। इस पर दुकान पर कार्यरत कारिंदा सूरज ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो युवकों ने कारिंदे पर न केवल नुकीले हथियार से वार किया, बल्कि आंखों में मिर्च भी डाल दी। इस पर जब दुकान मालिक ने शोर मचाया तो आसपास के दुकानदार भी एकत्रित हो गए और युवकों को पकड़ने का प्रयास किया। मगर उनमें से एक युवक भाग निकलने में कामयाब हो गया।
आधे घंटे बाद पहुंची पुलिस
उधर, इसकी सूचना दुकानदारों ने थाना शहर पुलिस को दी गई, मगर करीब आधा घंटे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इस पर दुकानदारों ने नाराजगी भी जताई। दुकानदारों का कहना था कि पुलिस सेवा सुरक्षा और सहयोग का दावा करती है, मगर जब कोई वारदात होती है तो काफी देरी से पहुंचती है। जिसकी वजह से बदमाश पुलिस पकड़ से बाहर निकल जाते हैं और वारदात अनसुलझी रह जाती है। ऐसे में पुलिस को मुस्तैदी से काम करना चाहिए, ताकि छीना-झपटी व लूट की वारदात पर अंकुश लग सके।