रोहतक। पुलिस की अलग-अलग टीमों ने दो स्थानों पर छापा मारकर नशीले पदार्थ समेत दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों से कुल 8.62 ग्राम हेरोइन/चिट्टा व 100 ग्राम चरस/सुल्फा बरामद हुआ है। इनके खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।
प्रभारी एवीटी स्टाफ एसआई गोर्धन सिंह ने बताया कि एएसआई अनिल के नेतृत्व में टीम गश्त पर थी। इस दौरान सूचना मिली की युवक नशीला पदार्थ लिए घूम रहा है। एवीटी टीम ने सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए सुनारिया चौक की तरफ पैदल आ रहे युवक को शक के आधार पर काबू किया। इसकी पहचान सुनारिया खुर्द निवासी सुरजीत उर्फ संजू के रूप में हुई। तलाशी लेने पर इसके पास से 8.60 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद हुआ।
इधर, प्रभारी थाना सांपला निरीक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया कि एएसआई अरविंद के नेतृत्व में गश्त कर रही पुलिस टीम ने युवक को नशीले पदार्थ समेत पकड़ा। गुप्त सूचना के आधार पर नाकाबंदी कर जांच करते समय युवक को शक के आधार पर काबू किया गया। इसकी पहचान अटायल निवासी धर्मबीर के रूप में हुई। युवक के पास से 100.05 ग्राम चरस/सुल्फा बरामद हुआ।
रोहतक। पुलिस की अलग-अलग टीमों ने दो स्थानों पर छापा मारकर नशीले पदार्थ समेत दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों से कुल 8.62 ग्राम हेरोइन/चिट्टा व 100 ग्राम चरस/सुल्फा बरामद हुआ है। इनके खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।
प्रभारी एवीटी स्टाफ एसआई गोर्धन सिंह ने बताया कि एएसआई अनिल के नेतृत्व में टीम गश्त पर थी। इस दौरान सूचना मिली की युवक नशीला पदार्थ लिए घूम रहा है। एवीटी टीम ने सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए सुनारिया चौक की तरफ पैदल आ रहे युवक को शक के आधार पर काबू किया। इसकी पहचान सुनारिया खुर्द निवासी सुरजीत उर्फ संजू के रूप में हुई। तलाशी लेने पर इसके पास से 8.60 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद हुआ।
इधर, प्रभारी थाना सांपला निरीक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया कि एएसआई अरविंद के नेतृत्व में गश्त कर रही पुलिस टीम ने युवक को नशीले पदार्थ समेत पकड़ा। गुप्त सूचना के आधार पर नाकाबंदी कर जांच करते समय युवक को शक के आधार पर काबू किया गया। इसकी पहचान अटायल निवासी धर्मबीर के रूप में हुई। युवक के पास से 100.05 ग्राम चरस/सुल्फा बरामद हुआ।