पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
कोरोना महामारी से जिले के डॉक्टरों, नर्सों व नॉन मेडिकल स्टाफ को बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को शुरूआत में करीब 10 हजार कोविशिल्ड वैक्सीन की डोज मिलेगी। इसमें सबसे पहले वैक्सीन कोरोना मरीजों के उपचार में लगे डॉक्टरों व स्टाफ को लगाई जाएगी। शुरूआत में वैक्सीन की दस प्रतिशत डोज को अपव्यय मानते हुए आकलन किया जा रहा है। जिले में 4500 को वैक्सीन की इसमें से डबल डोज लगाई जा सकेगी।
प्रदेश को दो लाख 40 हजार के करीब कोविशिल्ड वैक्सीन की डोज मिल चुकी हैं। इसमें से रोहतक जिले को दस हजार डोज वैक्सीन मिलेगी। विभाग इसमें पहले साढ़े चार हजार पंजीकृत लोगों को वैक्सीन की डोज लगाएगा। इसमें सबसे पहले कोरोना के उपचार में जुटे डॉक्टरों, स्टाफ को ही यह वैक्सीन लगाई जाएगी। विभाग अभी तक 12 हजार 800 डॉक्टर व कर्मियों के नाम पंजीकृत कर चुका है। सबसे अहम टीकाकरण की जगह पीजीआईएमएस व जिला अस्पताल होंगे। एक डोज लगने के 28 दिन बाद दूसरी डोज लगाई जाएगी। गौरतलब है कि प्रदेश में 111 जगहों को टीकाकरण के लिए पहले चिन्हित किया गया था, जोकि अब घट कर 71 रह गया है।
----
एप से भेजेंगे एसएमएस
टीकाकरण के लिए अफरा-तफरी ना हो, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग एप के माध्यम से पंजीकृत लोगों को एसएमएस भेज कर बुलाएगा। इसी आधार पर टीकाकरण के लिए आना होगा और वैक्सीन की डोज लगाई जाएगी। टीकाकरण सुबह नौ बजे से पांच बजे तक चलेगा।
----
महम, काहनौर, सांपला की टीम को दिया प्रशिक्षण
टीकाकरण में कहीं कोई समस्या ना आए, इसके लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को महम, काहनौर व सांपला की टीम को टीकाकरण का प्रशिक्षण दिया है।
---
शुरूआत में कोविशिल्ड वैक्सीन आ रही है। सबसे अधिक जरूरत का आंकलन कर एसएमएस से पंजीकृत लोगों को टीकाकरण के लिए बुलाया जाएगा। अभी दस हजार डोज आएगी, इसके बाद दूसरी खेप आएगी। वैक्सीन रखने के सारे इंतजाम हो गए हैं। वॉक इन फ्रीजर भी आने वाला है। हमारी पूरी टीम टीकाकरण करने के लिए तैयार है। निजी अस्पताल जो कोरोना मरीजों का उपचार कर रहे हैं, उनको भी वैक्सीन देने में प्राथमिकता दी जाएगी।
- डॉ. अनिलजीत त्रेहान, डिप्टी सिविल सर्जन
---
सभागार, वार्ड एक व लाला श्यामलाल भवन में होगा टीकाकरण : यादव
फोटो सहित एसएनजे तीन
पीजीआईएमएस निदेशक डॉ. रोहतास कंवर यादव ने बताया कि संस्थान में वैक्सीन के टीकाकरण के लिए सभागार, वार्ड एक व लाला श्यामलाल भवन को तय किया गया है। वार्ड एक में चार व छह नंबर कमरा टीकाकरण के लिए आरक्षित होगा। गौरतलब है कि संस्थान में नौ हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन की डोज लगनी है। यह संख्या पूरे जिले में सबसे अधिक है।
पीजीआईएमएस में इनको लगेगा टीका
एमबीबीएस विद्यार्थी : 848
इंटर्न : 221
पीजी डॉक्टर 2018 : 211
पीजी डॉक्टर 2019 : 227
पीजी डॉक्टर 2020 : 229
नर्सिंग कॉलेज
बीएससी नर्सिंग : 303
पोस्ट बेसिक नर्सिंग : 30
एमएससी नर्सिंग : 28
एनपीसीसी : 9
फार्मेसी कॉलेज
बी फार्मेसी : 238
एम फार्मेसी : 10
फिजियोथैरेपी
बीपीटी : 120
एमई वन
सीनियर प्रोफेसर : 63
असिस्सटेंट प्रोफेसर : 280
सीनियर रेजिडेंट : 160
ग्रुप बी : 40
कॉलेज ऑफ नर्सिंग : 18
एमई टू
ओटी तकनीशियन : 66
स्टोर कीपर कम क्लर्क : 16
रेडियोग्राफर : 45
लैब तकनीशियन : 175
सीनियर तकनीशियन : 20
सहायक : 52
स्टैनो टाइपिस्ट : 39
क्लर्क : 87
डॉटा एंट्री ऑपरेटर : 24
चालक 25
क्लास थ्री 275
सेल वन
डीएनएस : 2
एएनएस : 7
नर्सिंग सिस्टर : 210
स्टाफ नर्स : 840
सेल टू
ग्रुप डी : 392
आउट सोर्स कर्मचारी
सुरक्षा कर्मी : 715
सफाईकर्मी : 616
बीयरर : 1056
सैनिटेशन सुपरवाइजर : 4
फार्मासिस्ट : 41
काउंटरमैन : 40
डॉटा एंट्री ऑपरेटर : 73
कोरोना महामारी से जिले के डॉक्टरों, नर्सों व नॉन मेडिकल स्टाफ को बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को शुरूआत में करीब 10 हजार कोविशिल्ड वैक्सीन की डोज मिलेगी। इसमें सबसे पहले वैक्सीन कोरोना मरीजों के उपचार में लगे डॉक्टरों व स्टाफ को लगाई जाएगी। शुरूआत में वैक्सीन की दस प्रतिशत डोज को अपव्यय मानते हुए आकलन किया जा रहा है। जिले में 4500 को वैक्सीन की इसमें से डबल डोज लगाई जा सकेगी।
प्रदेश को दो लाख 40 हजार के करीब कोविशिल्ड वैक्सीन की डोज मिल चुकी हैं। इसमें से रोहतक जिले को दस हजार डोज वैक्सीन मिलेगी। विभाग इसमें पहले साढ़े चार हजार पंजीकृत लोगों को वैक्सीन की डोज लगाएगा। इसमें सबसे पहले कोरोना के उपचार में जुटे डॉक्टरों, स्टाफ को ही यह वैक्सीन लगाई जाएगी। विभाग अभी तक 12 हजार 800 डॉक्टर व कर्मियों के नाम पंजीकृत कर चुका है। सबसे अहम टीकाकरण की जगह पीजीआईएमएस व जिला अस्पताल होंगे। एक डोज लगने के 28 दिन बाद दूसरी डोज लगाई जाएगी। गौरतलब है कि प्रदेश में 111 जगहों को टीकाकरण के लिए पहले चिन्हित किया गया था, जोकि अब घट कर 71 रह गया है।
----
एप से भेजेंगे एसएमएस
टीकाकरण के लिए अफरा-तफरी ना हो, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग एप के माध्यम से पंजीकृत लोगों को एसएमएस भेज कर बुलाएगा। इसी आधार पर टीकाकरण के लिए आना होगा और वैक्सीन की डोज लगाई जाएगी। टीकाकरण सुबह नौ बजे से पांच बजे तक चलेगा।
----
महम, काहनौर, सांपला की टीम को दिया प्रशिक्षण
टीकाकरण में कहीं कोई समस्या ना आए, इसके लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को महम, काहनौर व सांपला की टीम को टीकाकरण का प्रशिक्षण दिया है।
---
शुरूआत में कोविशिल्ड वैक्सीन आ रही है। सबसे अधिक जरूरत का आंकलन कर एसएमएस से पंजीकृत लोगों को टीकाकरण के लिए बुलाया जाएगा। अभी दस हजार डोज आएगी, इसके बाद दूसरी खेप आएगी। वैक्सीन रखने के सारे इंतजाम हो गए हैं। वॉक इन फ्रीजर भी आने वाला है। हमारी पूरी टीम टीकाकरण करने के लिए तैयार है। निजी अस्पताल जो कोरोना मरीजों का उपचार कर रहे हैं, उनको भी वैक्सीन देने में प्राथमिकता दी जाएगी।
- डॉ. अनिलजीत त्रेहान, डिप्टी सिविल सर्जन
---
सभागार, वार्ड एक व लाला श्यामलाल भवन में होगा टीकाकरण : यादव
फोटो सहित एसएनजे तीन
पीजीआईएमएस निदेशक डॉ. रोहतास कंवर यादव ने बताया कि संस्थान में वैक्सीन के टीकाकरण के लिए सभागार, वार्ड एक व लाला श्यामलाल भवन को तय किया गया है। वार्ड एक में चार व छह नंबर कमरा टीकाकरण के लिए आरक्षित होगा। गौरतलब है कि संस्थान में नौ हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन की डोज लगनी है। यह संख्या पूरे जिले में सबसे अधिक है।
पीजीआईएमएस में इनको लगेगा टीका
एमबीबीएस विद्यार्थी : 848
इंटर्न : 221
पीजी डॉक्टर 2018 : 211
पीजी डॉक्टर 2019 : 227
पीजी डॉक्टर 2020 : 229
नर्सिंग कॉलेज
बीएससी नर्सिंग : 303
पोस्ट बेसिक नर्सिंग : 30
एमएससी नर्सिंग : 28
एनपीसीसी : 9
फार्मेसी कॉलेज
बी फार्मेसी : 238
एम फार्मेसी : 10
फिजियोथैरेपी
बीपीटी : 120
एमई वन
सीनियर प्रोफेसर : 63
असिस्सटेंट प्रोफेसर : 280
सीनियर रेजिडेंट : 160
ग्रुप बी : 40
कॉलेज ऑफ नर्सिंग : 18
एमई टू
ओटी तकनीशियन : 66
स्टोर कीपर कम क्लर्क : 16
रेडियोग्राफर : 45
लैब तकनीशियन : 175
सीनियर तकनीशियन : 20
सहायक : 52
स्टैनो टाइपिस्ट : 39
क्लर्क : 87
डॉटा एंट्री ऑपरेटर : 24
चालक 25
क्लास थ्री 275
सेल वन
डीएनएस : 2
एएनएस : 7
नर्सिंग सिस्टर : 210
स्टाफ नर्स : 840
सेल टू
ग्रुप डी : 392
आउट सोर्स कर्मचारी
सुरक्षा कर्मी : 715
सफाईकर्मी : 616
बीयरर : 1056
सैनिटेशन सुपरवाइजर : 4
फार्मासिस्ट : 41
काउंटरमैन : 40
डॉटा एंट्री ऑपरेटर : 73