असीमित लेख पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में किसानों पर लाठीचार्ज के विरोध में किसान संगठनों ने प्रदेश के कईं जिलों में रोड जाम किए गए। हिसार, सोनीपत, रोहतक, झज्जर, यमुनानगर सहित कईं जिलों से सड़क जाम की खबरें आ आई। हिसार में मंगलवार देर शाम हिसार-चंडीगढ़ हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम लगाया। कुछ किसान मय्यड़ रामायण टोल प्लाजा पर भी जुटे। किसानों ने भाजपा-जजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया। जिला प्रशासन ने हाईवे जाम किए जाने की आशंका को लेकर पुलिस बल को अलर्ट किया गया है। फिलहाल सभी टोल पर पुलिस बल को भेजा गया है। किसान संगठनों ने कहा कि कुरुक्षेत्र में गिरफ्तार किए गए सभी किसानों को तुरंत रिहा किया जाए। अगर किसानों को रिहा नहीं किया गया तो सभी हाईवे जाम कर देंगे।
शाहबाद में हुए लाठी चार्ज के विरोध में किसानों ने चीका में टटियाना पर लगाया जाम
कैथल के गांव टटियाना में टोल प्लाजा पर किसानों ने जाम लगा दिया। किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जाम का नेतृत्व कर रहे भाकियू के जिला महासचिव गुरपाल गगड़पुर, आईटी सैल प्रभारी जरनैल सिंह जैली, किंद्र ठेकेदार व पाल चीका ने बताया कि किसान पिछले कई दिनों सूरजमुखी को एमएसपी पर खरीदने की मांग को लेकर शाहबाद में धरना दे रहे थे। उन्होंने बताया कि भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने सरकार को अल्टीमेट दिया था कि या तो पांच जून तक किसानों की मांग पूरी की जाए अन्यथा छह जून को वे दिल्ली जम्मू मार्ग को जाम कर देंगे।
पहले पांच मिनट तक चली पानी की बौछारें, फिर चले पुलिस के डंडे
नेशनल हाईवे जाम कर रहे किसान प्रशासन की अपील के बाद भी हाईवे खाली करने पर राजी नहीं हुए, जिसके चलते पुलिस ने लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ दिया। इससे पहले पांच मिनट तक वाटर कैनन की बौछारें की गई।
एसडीएम कपिल शर्मा ने दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे जाम कर धरना दे रहे किसानों को देर शाम करीब सात बजकर पांच मिनट पर अपील की कि हाईवे खाली किया जाए। उन्होंने हाईकोर्ट के आदेशों का हवाला देते हुए कहा कि आम जन की सुविधा को देखते हुए हाईवे जाम नहीं किया जा सकता। उन्होंने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि पांच मिनट में हाईवे खाली करना होगा अन्यथा पुलिस कार्रवाई करेगी। किसान इस पर भी नहीं मानें तो सवा सात बजे पुलिस की ओर से वाटर कैनन की बौछारें छोड़ी गई, जिसके साथ ही लाठीचार्ज शुरू कर दिया गया।
हालांकि इस दौरान कुछ पत्थर भी फेंके गए। लाठीचार्ज में आधा दर्जन किसान घायल बताए जा रहे हैं तो वहीं करीब 30 से ज्यादा किसानों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है। फिलहाल कोई भी अधिकारी इस घटनाक्रम को लेकर बातचीत को तैयार नहीं है। वहीं किसान नेताओं से भी संपर्क नहीं हो पा रहा है।
बता दें कि सूरजमुखी खरीद को लेकर मंगलवार को आखिरकार किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। भाकियू के बैनर तले हजारों किसानों ने हाईवे जाम कर दिया। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे से देर शाम तक हाईवे जाम रहा, जिससे सैकड़ों वाहन दोनों ओर फंसे रहे तो वहीं पुलिस को रूट डायवर्ट करना पड़ा। प्रदर्शनकारी किसानों का नेतृत्व कर रहे गुरनाम सिंह चढूनी ने ऐलान किया है कि उन्हें हाईवे से हटाने के लिए बल प्रयोग किया गया तो पूरे प्रदेश को बंद कर दिया जाएगा।
सुबह शहीद ऊधम सिंह हाल में किसानों ने महापंचायत की और उनके बढ़ते गुस्से को देख जिला उपायुक्त शांतनु शर्मा व एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया भी पहुंचे और किसानों को मनाने के भरसक प्रयास किए, लेकिन किसान अपनी मांग पर अड़े रहे।
लाठीचार्ज के बाद हाईवे पर पड़ी किसानों द्वारा बिछाई दरियां
हालांकि किसानों को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए थे, लेकिन हजारों किसान शहीद ऊधम सिंह स्मारक के रास्ते शहीद को श्रद्दांजलि देने के बाद पुल की करीब 30 फीट चढ़ाई चढ़ने के बाद नेशनल हाईव पर जा पहुंचे और दोनों तरफ से जाम कर दिया।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Next Article
Please wait...
Please wait...
Followed