Hindi News
›
Haryana
›
Rohtak News
›
Wrestler Pooja Nandal husband death case: drugs were in blood of all three in blood sample report
{"_id":"64206be0aa5db6b2ad0d0d03","slug":"wrestler-pooja-nandal-husband-death-case-drugs-were-in-blood-of-all-three-in-blood-sample-report-2023-03-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak: पहलवान पूजा नांदल के पति की मौत का मामला, ब्लड सैंपल रिपोर्ट भी आई, तीनों के खून में था नशीला पदार्थ","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Rohtak: पहलवान पूजा नांदल के पति की मौत का मामला, ब्लड सैंपल रिपोर्ट भी आई, तीनों के खून में था नशीला पदार्थ
अमर उजाला ब्यूरो, रोहतक
Published by: भूपेंद्र सिंह
Updated Sun, 26 Mar 2023 09:29 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
महिला पहलवान पूजा नांदल के पति की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। अजय नादंल के साथ कारोर निवासी रवि व सुल्तानपुर निवासी सोनू उर्फ लुक्का भी थे। पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करेगी।
पहलवान अजय नांदल और पूजा नांदल का फाइल फोटो।
- फोटो : अमर उजाला
राजस्थान पुलिस की सब इंस्पेक्टर एवं महिला पहलवान पूजा नांदल के पति की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। पूजा के पति अजय नांदल, पहलवान कारोर निवासी रवि व हिसार जिले के गांव सुल्तानपुर निवासी सोनू उर्फ लुक्का के ब्लड सैंपल की रिपोर्ट भी आ गई है।
तीनों के ब्लड में नशीले पदार्थ का अंश मिला है। इससे साफ है कि तीनों ने नशीले पदार्थ का सेवन किया था। अब पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत केस में कार्रवाई की तैयारी कर रही है। खासकर नशा बेचने वालों की तलाश की जा रही है। डीएसपी विवेक कुंडू के नेतृत्व में एसआईटी तथ्यों के आधार पर जांच आगे बढ़ा रही है।
महिला रेसलर पूजा नांदल के पति अजय नांदल बोहर गांव के रहने वाले थे। साथ ही केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में तैनात रहे। 28 अगस्त को अजय के पिता बिजेंद्र ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दी थी कि उसका बेटा देव काॅलोनी स्थित मेहर सिंह अखाड़े में प्रेक्टिस करता था। 28 अगस्त को घर से 10 बजे अखाड़े में गया था। बताया था कि किसी दोस्त का जन्मदिन है।
शाम को छह बजे सूचना मिली कि अजय दिल्ली बाईपास स्थित निजी अस्पताल में दाखिल है। वे अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने बताया कि अजय की मौत हो चुकी है। आरोप था कि अजय के साथ कारोर निवासी रवि व हिसार निवासी सोनू उर्फ लुक्का भी थे।
रवि ने उसके बेटे को ज्यादा मात्रा में नशीला पदार्थ दिया है। पुलिस ने रवि के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। साथ ही आरोपी का पोलीग्राफ टेस्ट करवाया गया। रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि हत्या के इरादे से अजय को नशीला पदार्थ नहीं दिया गया था।
अजय, रवि व सोनू के ब्लैड सैंपल की रिपोर्ट आ गई है। तीनों के ब्लॅड में नशीले पदार्थ का अंश मिला है। इससे साफ है कि तीनों ने नशीला पदार्थ लिया है। अब पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई पर विचार कर रही है। उन लोगों की भी तलाश की जाएगी, जो नशा बेचते हैं। -उदय सिंह मीना, एसपी, रोहतक
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।