लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Rohtak News ›   Truck driver of Baliana killed in Rohtak for transaction of one lakh

Rohtak: बलियाना के ट्रक ड्राइवर की हत्या मामले खुलासा, गांव के तीन युवकों ने दिया वारदात को अंजाम, ये था मामला

माई सिटी रिपोर्टर, रोहतक (हरियाणा) Published by: नवीन दलाल Updated Thu, 30 Mar 2023 05:10 PM IST
सार

रोहतक में बलियाना के ट्रक ड्राइवर नसीब की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। जिसमें पुलिस ने बताया है कि गांव के तीन युवकों ने शराब पिलाकर उसकी हत्या की है। वहीं बताया की हत्या की वजह भी लेनदेन ही है।

Truck driver of Baliana killed in Rohtak for transaction of one lakh
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

रोहतक में बलियाना के ट्रक ड्राइवर नसीब की हत्या से पर्दा उठा गया है। गांव के तीन युवकों ने शराब पिलाकर उसकी गोली मारकर हत्या की थी। इसके लिए वारदात से चार दिन पहले ही यूपी के कैराना से देसी पिस्तौल व कारतूस खरीदकर लाए थे। सीआईए प्रथम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सोनू, सुमित व अक्षय को गिरफ्तार कर लिया है। वीरवार को पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। 



सोनू ने मारी थी शराब पिलाकर नसीब को गोली, सीआईए प्रथम ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार 
डीएसपी सांपला मेधा भूषण ने बताया कि बुधवार सुबह सूचना मिली कि आईएमटी में सीवर के अंदर एक युवक का शव पड़ा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची तो मृतक की शिनाख्त बलियाना निवासी 30 वर्षीय नसीब के तौर पर हुई, जो ट्रक ड्राइवर था। मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी की मौत हो चुकी है।


अदालत में पेश कर पुलिस ने लिया आरोपियों को दो दिन के रिमांड पर 
परिवार में अब नसीब ही उसका एकलौता सहारा है। वह भी ट्रकों पर नौकरी करता है, जिसके चलते अक्सर बाहर रहता है। पांच दिन पहले उसके पास घर आया था। अगले दिन ही वापस चला गया। बुधवार सुबह उसका शव सीवर के अंदर पड़ा मिला। एसपी ने मामले की जांच सीआईए प्रथम को सौंपी। एसआई अनेश के मार्ग दर्शन में एएसआई विनोद दलाल के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने दबिश देकर आरोपी सोनू, सुमित व अक्षय को गिरफ्तार कर लिया। 

दोस्त की ऑटो में पहले शराब पी, इसके बाद सोनू ने मारी दी नसीब को गोली
पुलिस के मुताबिक पूछताछ में पता चला कि सोनू, सुमित, अक्षय और मृतक नसीब दोस्त थे। साथ ही नशा करने के आदी हैं। सोनू व सुमित जहां बेरोजगार है। वहीं, अक्षय ऑटो चलाता है जबकि नसीब चालक था। करीब एक महीना पहले सोनू ने नसीब के लिए अपने घर से एक लाख रुपये लिए थे। इसमें से 50 हजार रुपये सोनू ने अपने पास रखे तथा 50 हजार रुपयों को सोनू व नसीब ने मिलकर एक गुप्त स्थान पर रख दिया था। जो बाद में सोनू ने जांच की तो उक्त स्थान पर 50 हजार रुपये नहीं मिले।

यूपी के कैराना से वारदात से चार दिन पहले खरीदकर लाए थे देसी पिस्तौल व कारतूस
सोनू ने नसीब पर 50 हजार रुपये लेने का आरोप लगाया। जबकि नसीब ने पैसे निकालने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर सोनू व नसीब का आपस में झगड़ा भी हुआ था। हत्या से चार-पांच दिन पहले पहले सोनू, सुमित व अक्षय यूपी के कैराना में गए और एक देसी पिस्तौल व 4 कारतूस खरीदकर लाए। सोनू ने सुमित व अक्षय के साथ मिलकर नसीब की हत्या का प्लान बनाया। तीनों ने मिलकर नसीब को अक्षय के प्लाट पर बुलाया, जहां पर अक्षय के ऑटो में बैठकर चारों शराब पीने लगे। सोनू ने नसीब को गोली मारी दी। इसके बाद नसीब ने दम तोड़ दिया। तीनों ने मिलकर नसीब के शव को आईएमटी एरिया में गंदा नाला में डाल दिया और मौके से फरार हो गए। 

हत्या के गांव में ही रहे, ताकि किसी को शक न हो
पूछताछ में खुलासा हुआ है कि हत्या के बाद सोनू, सुमित व अक्षय गांव में अपने घरों में जाकर सो गए, ताकि किसी को शक न हो। उधर, नसीब का पिता मानता रहा कि नसीब ट्रक पर चला गया। इसी बीच बुधवार सुबह लोगों को अहसास हुआ कि सीवर के ढक्कन के पास काफी मक्खी उड़ रही हैं। नजदीक चप्पल भी पड़ी थी। किसी ने सीवर का ढक्कर उखाड़ा तो अंदर लाश थी। तब मृतक की शिनाख्त हुई। जैसे ही शव मिलने का पता लगा, आरोपी सोनू व सुमित खोखराकोट इलाके में जाकर छुप गए। जबकि अक्षय नहीं गया। सीआईए ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया। जबकि अक्षय को गांव से ही काबू किया है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed