Hindi News
›
Haryana
›
Rohtak News
›
Threat to former head of Guru Ravidas Sabha in Rohtak, case filed against Kanta Aladia
{"_id":"64757d7f79f86c37c90cd652","slug":"threat-to-former-head-of-guru-ravidas-sabha-in-rohtak-case-filed-against-kanta-aladia-2023-05-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak: गुरु रविदास सभा के पूर्व प्रधान को धमकी, कांता आलड़िया के खिलाफ केस दर्ज, मोखरा के मंजीत का आरोप","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Rohtak: गुरु रविदास सभा के पूर्व प्रधान को धमकी, कांता आलड़िया के खिलाफ केस दर्ज, मोखरा के मंजीत का आरोप
माई सिटी रिपोर्टर, रोहतक (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Tue, 30 May 2023 10:20 AM IST
रोहकर एसपी को दी शिकायत में मंजीत मोखरा ने बताया कि वह तेज कालोनी में रहती है। साथ ही एससी खाप महापंचायत का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है। साथ ही गुरु रविदास महासभा का पूर्व प्रधान रहा है। 2020 में डेरे को लेकर चल रहे आंदोलन व अन्य समाज के कार्यों में कांता आलड़िया का साथ दिया।
रोहतक में गुर रविदास सभा के पूर्व प्रधान मंजीत मोखरा व कांता आलड़िया के बीच विवाद हो गया है। मंजीत मोखरा का आरोप है कि आंदोलन से अलग होने पर आलड़िया उसे जान से मारने की धमकी दे रही है। इस संबंध में पुरानी सब्जी मंडी थाने में केस दर्ज किया गया है।
कातां आलड़िया बोली
एसपी को दी शिकायत में मंजीत मोखरा ने बताया कि वह तेज कालोनी में रहता है। साथ ही एससी खाप महापंचायत का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है। साथ ही गुरु रविदास महासभा का पूर्व प्रधान रहा है। 2020 में डेरे को लेकर चल रहे आंदोलन व अन्य समाज के कार्यों में कांता आलड़िया का साथ दिया। मंजीत का आरोप है कि डेरे के रुपये की बात सामने आने पर उसने खुद को आलड़िया से अलग कर लिया। इस कारण उसे धमकियां दी जा रही हैं। 16 मई को पौने 12 बजे कातां ने उसे वाट्सअप नंबर पर असभ्य भाषा में मैसेज भेजा। उसे रुपये ऐंठने वाला बताया। साथ ही 10 लाख रुपये की मांग की। उसके पास लगातार वाट्सअप कॉल आ रही हैं।
25 लाख रुपये लिए थे मंजीत ने, रुपये मांगे तो करवा दिया केस दर्ज
मंजीत मोखरा ने उससे 25 लाख रुपये लिए थे। अब मैं अपने पास मांग रही हूं तो पुलिस को शिकायत देकर झूठा केस दर्ज करवा रहा है। क्या अपने पैसे मांगना गुनाह है। उसने भी पुलिस को शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।