Hindi News
›
Haryana
›
Rohtak News
›
Rohtak Police produced accused, arrested for the murder of cloth merchant Ishant, in the court
{"_id":"6473adc800d7d6fbf90e4083","slug":"rohtak-police-produced-accused-arrested-for-the-murder-of-cloth-merchant-ishant-in-the-court-2023-05-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"इशांत हत्याकांड: आरोपी शराब पीकर करना चाहते थे डांस, अपशब्द कहने पर बिगड़ी बात","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
इशांत हत्याकांड: आरोपी शराब पीकर करना चाहते थे डांस, अपशब्द कहने पर बिगड़ी बात
अमर उजाला ब्यूरो, रोहतक
Published by: भूपेंद्र सिंह
Updated Mon, 29 May 2023 01:08 AM IST
'पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह गोहाना अड्डे से बाइक पर सवार हुआ था। शराब पीने व खाना खाने के लिए जाट चौपाल में आए थे। पुलिस ने आरोपी को दो दिन के रिमांड पर है, ताकि फरार अन्य आरोपियों को भी काबू किया जा सके।'
हरियाणा के रोहतक के डेयरी मोहल्ले में हुई कपड़ा व्यापारी इशांत की हत्या के आरोप में गिरफ्तार रामलीला पड़ाव निवासी प्रवेश को पुलिस ने रविवार को अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे दो दिन के रिमांड पर लिया गया है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उनकी मंशा शादी समारोह में शराब पीकर व खाना खाकर डीजे पर डांस करने की थी। इसी बीच जाट चौपाल के बाहर मौजूद एक युवक ने अपशब्द कह दिए। साथ ही धक्का-मुक्की की गई। इसी के चलते मामला बढ़ गया। पुलिस अब वारदात के बाद से फरार फतेहपुरी व कुआं मोहल्ला के युवकों को दबोचने के लिए दबिश दे रही है।
डेयरी मोहल्ला निवासी डिंपल ने शिकायत दी थी कि शुक्रवार की रात को उसकी सगाई पर डीजे नाइट कार्यक्रम चल रहा था। रात करीब एक बजकर 41 मिनट पर कार्यक्रम खत्म हो चुका था। वह अपने चचेरे भाई इशांत व तरुण के साथ जाट चौपाल के बाहर बातचीत कर रहा था। तभी एक बाइक पर दो युवक आए।
तभी एक युवक बाद से उतरकर आया और बोला शराब पिलाने की मांग करने लगा। इसके लिए बार-बार अंदर जाने का प्रयास कर रहा था। मना करने पर गाली-गलौज करने लगा। शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। इसी बीच दूसरी बाइक पर तीन युवक और आ गए। आते ही युवकों ने हाथापाई शुरू कर दी।
इसी बीच युवकों ने इंशात को सीने व तरुण को पेट में चाकू मारकर दिया। पीजीआई में इशांत को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। भीड़ ने आरोपी रामलीला पड़ाव निवासी प्रवेश को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था। उधर, पीजीआई में दाखिल घायल तरुण की हालत खतरे से बाहर है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह गोहाना अड्डे से बाइक पर सवार हुआ था। शराब पीने व खाना खाने के लिए जाट चौपाल में आए थे। पुलिस ने आरोपी को दो दिन के रिमांड पर है, ताकि फरार अन्य आरोपियों को भी काबू किया जा सके। -एसआई कश्मीर सिंह, जांच अधिकारी थाना पुरानी सब्जी मंडी
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।