लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Rohtak News ›   Rohtak: Fraud by posing as relative of Canada

Rohtak: कनाडा का रिश्तेदार बन ठगे पांच लाख रुपये, पहले प्रॉपर्टी फिर मां की बीमारी का बनाया बहाना

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रोहतक Published by: निवेदिता वर्मा Updated Sun, 05 Feb 2023 10:57 AM IST
सार

रविंद्र छाबड़ा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 31 जनवरी को उनके पिता राजेंद्र छाबड़ा के पास वाट्सअप पर कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को उनका कनाड़ा निवासी रिश्तेदार चेतन बताया।

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Amar Ujala

विस्तार

मैं कनाडा से आपका रिश्तेदार चेतन बोल रहा हूं। मुझे दिल्ली में प्रॉपर्टी खरीदनी है। इसलिए 17 तारीख को भारत आना हैं। मैं आपके खाता में कुछ पैसे जमा करा देता हूं। आने के बाद मुझे दे देना। यह कॉल कर शहर के मॉडल टाउन में रहने वाले एक परिवार को ठगों ने अपना शिकार बनाया है। कनाडा का कथित रिश्तेदार बता कर अपनी बीमार मां के इलाज के लिए 5 लाख 43 हजार 700 रुपए ठगने वाले के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। शुरू में ठग ने दिल्ली में प्रॉपर्टी खरीदने के लिए 9.20 लाख रुपए मांगे थे। विश्वास जीतने के लिए कुछ रुपये भी उनके खाते में डलवाने का विश्वास दिलाया। 



मॉडल टाउन रोहतक निवासी रविंद्र छाबड़ा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 31 जनवरी को उनके पिता राजेंद्र छाबड़ा के पास वाट्सअप पर कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को उनका कनाड़ा निवासी रिश्तेदार चेतन बताया। उसने वाले ने कहा कि दिल्ली में प्रॉपर्टी खरीदनी है। इसके लिए प्रॉपर्टी के लिए 17 तारीख को वह भारत में आएगा। आने से पहले पैसे बैंक खाते में डलवाने हैं। इसलिए अपना बैंक खाता नंबर दे दें। इस पर रविंद्र की मां का अकाउंट नंबर उसे दे दिया।


कुछ समय बाद आरोपी ने एक पर्ची भेजी। इसमें  9 लाख 20 हजार 400 रुपए जमा कराने की पुष्टि की गई थी। साथ ही बैंक की ओर से कॉल आई कि रुपये जमा हो गए हैं। आने वाले 24 घंटे में यह राशि एक्टिव होगी। इसके कुछ समय बाद आरोपी चेतन का फिर फोन आया। इस बार उसने अपने दोस्त जसपाल की मां के अस्पताल में दाखिल होने व ऑपरेशन के लिए 3 लाख 20 हजार रुपए की आवश्यकता जताई। इसके कुछ समय बाद जसपाल का वाट्सअप पर मैसेज आए और अकाउंट नंबर भेजे। साथ ही जल्दी पैसे भेजने की बात कही।

वह अपनी मां की गंभीर स्थिति होने को लेकर बार-बार फोन करता रहा। इसके चलते रविंद के पिता राजेंद्र ने अपने बैंक से 3 लाख 20 हजार की आरटीजीएस करा दी। इसके बाद 49999 रुपए, 50 हजार व 28700 रुपए ऑनलाइन भेजे। साथ ही उसके दोस्त के गुगल पे नंबर से 50 हजार, 25 हजार, 20 हजार रुपए डलवाए। उन्होंने कुल 5 लाख 43 हजार 700 रुपए डलवाए। जब उनके खाते में जमा करवाए 9 लाख 20 हजार रुपए नहीं आए तो उन्हें शक हुआ। पता किया तो धोखाधड़ी का पता लगा। इसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई। साइबर थाना पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;