विस्तार
हरियाणा के रोहतक आईएमटी में ट्रक यूनियन कार्यालय में फायरिंग केस में पांच दिन के रिमांड पर चल रहे लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे मोनू डागर को लेकर पुलिस की टीम मंगलवार को फरीदकोट जेल पहुंची, जहां डागर की निशानदेही पर मोबाइल फोन बरामद कर लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह फोन बॉल के अंदर डालकर जेल में फेंका गया था।
इतना ही नहीं, डागर जेल में दो फोन प्रयोग करता था। एक स्मार्ट फोन जेल प्रशासन पहले ही बरामद कर चुका है। अब पुलिस आरोपी को लेकर रोहतक आएगी, जिसे पांच दिन के रिमांड पर लिया है। उसे वीरवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
उधर, जांच में खुलासा हुआ है कि कनाडा में रह रहे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ही वारदात को अंजाम देने के लिए हथियार उपलब्ध करवाए थे। अब पुलिस केस में गोल्डी बराड़ की भूमिका को देखते हुए गृहमंत्रालय को पत्र लिखेगी, ताकि आरोपी का कनाडा से प्रत्यापर्ण करवाया जा सके।
पुलिस रिकार्ड के मुताबिक आईएमटी स्थित भाईचारा ट्रक यूनियन के कार्यालय पर दो फरवरी को बाइक सवार चार युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। इसमें कार्यालय में बैठे मुंशी सुरेश राणा और ट्रक ड्राइवर रामनिवास पैरों में गोली लगने से घायल हो गए। हमलावर हवाई फायरिंग करते हुए बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।
यूनियन प्रधान बलियाना निवासी जितेंद्र ने आईएमटी थाने में केस दर्ज कराया था। खुलासा किया था कि उसके पास 31 दिसंबर व 17 जनवरी को मोनू डागर नाम के व्यक्ति ने फोन किया। फोन कर ट्रांसपोर्ट के कारोबार में हिस्सेदारी मांगी थी। यूनियन प्रधान ने मना कर दिया।
इसके चलते बाइक सवार चार युवक कार्यालय में अंधाधुंध फायरिंग की। उस समय प्रधान कार्यालय में मौजूद नहीं था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए न केवल फायरिंग में के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, बल्कि पंजाब की फरीदकोट जेल से मोनू डागर को पांच दिन के रिमांड पर लिया हुआ है।
आईएमटी फायरिंग मामले में आरोपी मोनू डागर की निशानदेही से पंजाब की फरीदगढ़ जेल से फोन बरामद हुआ है। इसी फोन से ट्रक यूनियन के प्रधान को कॉल की गई थी। पुलिस आरोपी को वीरवार को अदालत में पेश करेगी। उधर, गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का भी नाम सामने आ रहा है। उसके प्रत्यापर्ण के लिए जिला पुलिस की ओर से गृह मंत्रालय को पत्र लिया जाएगा।
-अनेश कुमार, प्रभारी, सीआईए-1