लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Rohtak News ›   One killed in Quarrel in Mayna of Rohtak Haryana

Rohtak: मायना में खूनी संघर्ष में एक की मौत, आठ घायल, एक ही परिवार चार लोग शामिल

अमर उजाला ब्यूरो, रोहतक (हरियाणा) Published by: भूपेंद्र सिंह Updated Sat, 25 Mar 2023 10:10 PM IST
सार

गांव के दो युवक बाइक ठीक कराने गए थे। दूसरे पक्ष के घर के बाहर कहासुनी हुई। 20 मिनट तक जमकर चाकू चले। दुग्ध कंपनी में काम करने वाले मनोज की मौत हो गई। देर रात तक बयान दर्ज नहीं हुए हैं। एसपी बोले कि मामले की जांच जारी है। 

One killed in Quarrel in Mayna of Rohtak Haryana
विलाप करते परिजन, मृतक का फाइल फोटो। - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

हरियाणा के रोहतक के मायना गांव में पहरावर रोड पर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष में दुग्ध कंपनी में काम करने वाले 23 वर्षीय मनोज की मौत हो गई। जबकि आठ लोग घायल हो गए। घायलों में एक ही परिवार चार लोग शामिल हैं। देर रात तक मामला दर्ज नहीं हो सका था। पुलिस के मुताबिक शाम पांच बजे सूचना मिली कि मायना में दो पक्षों के बीच चाकू चल गए हैं। गांव का युवक नवीन व राजेश बाइक ठीक कराने के लिए गांव के पहरावर रोड स्थित दुकान पर गए थे।



दुकान के पास नरेंद्र का मकान है। घर के बाहर बाइक खड़ी करने या अभद्रता के नाम पर नवीन की नरेंद्र के परिवार से कहासुनी हो गई। नवीन ने अपने भाई मनोज व अन्य को फोन करके बुला लिया। बीच सड़क दोनों पक्ष भिड़ गए। जमकर एक-दूसरे पर चाकू से हमला किया गया।


सड़क के ऊपर व घर के अंदर खून बहने लगा। ग्रामीणों ने दोनों पक्षों का बीचबचाव करवाया। एक पक्ष से 23 वर्षीय मनोज की जांघ में चाकू लगा, तो राजेश के सिर में चाकू मारा गया। दूसरे पक्ष के 46 वर्षीय नरेंद्र के हाथ, उसके बेटे 17 वर्षीय सौरव को पेट व 19 वर्षीय गौरव के सिर में चाकू मारा गया। उसकी पत्नी किरण भी घायल हो गई। दोनों पक्षों से आठ लोग घायल हुए। घायल मनोज को पीजीआई लाया जा रहा था, किंतु उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

सड़क पर तीन जगह बहा खून
वारदात की सूचना पाकर शिवाजी कालोनी थाने से पुलिस मौके पर पहुंची। दुकान के नजदीक रोड पर तीन जगह खून बिखरा हुआ था। आसपास ईंट लगा दी गई, ताकि वाहन घटनास्थल पर मौजूद सबूत नष्ट न कर सके। इसके बाद खून के सैंपल लिए गए।

खूनी संघर्ष की वजह स्पष्ट नहीं, बाइक खड़ी करने व अभद्रता करने की बात आ रही सामने
पुलिस की देर रात तक की जांच में वारदात की वजह का खुलासा नहीं हो सका। किसी का कहना था कि बाइक खड़ी करने को लेकर कहासुनी हुई तो किसी का कहना था कि अभद्रता करने पर मामला बढ़ा। दोनों पक्ष घायलों के उपचार में जुटे थे। देर रात तक कोई कुछ नहीं बोल रहा था।

मायना में चाकू लगने से एक युवक की मौत हुई है। जबकि आठ लोग घायल हैं। घायलों में दोनों पक्षों के लोग शामिल हैं। प्रारंभिक जांच में हत्या की वजह बाइक खड़ी करने को लेकर झगड़ा बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस हर दृष्टिकोण से जांच आगे बढ़ा रही है। -उदय सिंह मीना, एसपी, रोहतक

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed