Hindi News
›
Haryana
›
Rohtak News
›
minor grandfather said real aim of wrestlers to remove Brij Bhushan In the case of wrestlers
{"_id":"648437f08632a3e4ae032556","slug":"minor-grandfather-said-real-aim-of-wrestlers-to-remove-brij-bhushan-in-the-case-of-wrestlers-2023-06-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"नाबालिग के दादा बोले: बृजभूषण को हटाना पहलवानों का असली उद्देश्य, कहा- मैंने समझाया किसी के बहकावे में मत आ","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
नाबालिग के दादा बोले: बृजभूषण को हटाना पहलवानों का असली उद्देश्य, कहा- मैंने समझाया किसी के बहकावे में मत आ
माई सिटी रिपोर्टर, रोहतक (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Sat, 10 Jun 2023 03:28 PM IST
पहलवानों के मामले में बार-बार नाबालिग पहलवान के परिवार के सदस्य बयानों से पलट रहे है। इस बार नाबालिग पहलवान के दादा सामने आए हैं और कहा कि पूरे आंदोलन का असली मकसद बृजभूषण सिंह को हटाकर कुश्ती संघ की चौधर यूपी से हरियाणा में लाना है।
पहले रिपोर्ट लिखाने और बाद में बयान बदलने वाली नाबालिग पहलवान के दादा का कहना है कि पूरे आंदोलन का असली मकसद बृजभूषण सिंह को हटाकर कुश्ती संघ की चौधर यूपी से हरियाणा में लाना है। उत्तर प्रदेश में हरियाणा के पहलवानों की नहीं चलती। वह शनिवार को अमर उजाला से मोबाइल पर बात कर रहे थे।
रांची कैंप में हुआ भेदभाव बेटे के गुस्से की असली वजह
उन्होंने कहा कि उनके दो बेटे हैं। एक बेटे के एक व दूसरे के दो बच्चे हैं। चौथा बच्चा हुआ ही नहीं, तो मरने की बात कहा से आ गई। उन्होंने कहा कि उनकी पोती का जन्म 2004 में हुआ था। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वह बालिग है या नाबालिग। नाबालिग बताई जा रही पहलवान के पिता यानी मेरे बेटे द्वारा दिए गए बयानों से समाज में परिवार की बदनामी हो रही थी।
रेफरी ने कहा कि खेलना है तो खेलो, नहीं तो चले जाओ
मैंने बेटे को समझाया, हमारी बेटी के साथ केवल भेदभाव हुआ था। फिर क्यों बृजभूषण पर बेवजह के आरोप लगा रहा हो। चाहे बेटा लंबे समय से मेरे से बात नहीं करता, लेकिन परिवार के सम्मान के लिए वह मान गया। उसने अपने बयान वापस ले लिए। दादा ने कहा कि उसकी पोती के साथ रांची कैंप में भेदभाव जरूर हुआ। वहां जब बेटे ने आवाज उठाई तो एक रेफरी ने कहा कि खेलना है तो खेलो, नहीं तो चले जाओ। मैंने उसी समय बेटे को कहा था कि फेडरेशन के अध्यक्ष से शिकायत करो। बेटे ने कहा अध्यक्ष उस समय मौजूद नहीं था। इसलिए वह वापस घर आ गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।