Hindi News
›
Haryana
›
Rohtak News
›
Brother of Former sarpanch of Karor killed at behest of jailed Anil Chippi, reveals gangster Raju Basudi
{"_id":"647c1b7004b189d84e05e938","slug":"brother-of-former-sarpanch-of-karor-killed-at-behest-of-jailed-anil-chippi-reveals-gangster-raju-basudi-2023-06-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak: जेल में बंद अनिल छिप्पी के इशारे पर मारा गया था पूर्व सरपंच का भाई, गैंगस्टर राजू बसौदी का खुलासा","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Rohtak: जेल में बंद अनिल छिप्पी के इशारे पर मारा गया था पूर्व सरपंच का भाई, गैंगस्टर राजू बसौदी का खुलासा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रोहतक (हरियाणा)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Sun, 04 Jun 2023 10:34 AM IST
पुलिस रिकार्ड के मुताबिक काफी लंबे समय से करोर में पूर्व सरपंच श्रीभगवान व अनिल छिप्पी गुट के बीच रंजिश चल रही थी। श्रीभगवान की हत्या के बाद 27 अप्रैल 2018 को उसके छोटे भाई आनंदपाल की हत्या कर दी गई।
रोहतक में करोर के पूर्व सरपंच श्रीभगवान के भाई आनंदपाल की हत्या जेल में बंद अनिल छिप्पी के इशारे पर की गई थी। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कुख्यात गैंगस्टर राजू बसौदी ने अनिल से दोस्ती के चलते गोलियां चलाई थी। जिला अदालत में शनिवार को एक घंटे तक पुलिस ने बसौदी से पूछताछ की, जिसे प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया था। अब मामले में अगली पेशी 17 जून को होगी।
पुलिस रिकार्ड के मुताबिक काफी लंबे समय से करोर में पूर्व सरपंच श्रीभगवान व अनिल छिप्पी गुट के बीच रंजिश चल रही थी। श्रीभगवान की हत्या के बाद 27 अप्रैल 2018 को उसके छोटे भाई आनंदपाल की हत्या कर दी गई। पुलिस ने आनंदपाल हत्याकांड में जेल में बंद अनिल छिप्पी को प्रोडक्शन वारंट पर लिया था, जिसमें खुलासा हुआ था कि रंजिश के चलते आनंदपाल को मारा गया है।
हत्याकांड में पुलिस ने अनिल उर्फ छिप्पी निवासी कारौर, संदीप उर्फ काला निवासी जठेड़ी, सोमबीर, संपत नेहरा, अक्षय गांव पलड़ा (सोनीपत), पवन गांव नाहरा, प्रदीप उर्फ पोपी व राजू गांव बसोदी, जयप्रकाश, जयभगवान, बलजीत, विकास, अंकित, मोहित, प्रदीप, कुकी, संदीप, विकास उर्फ बग्गा, राजकुमार और रोहित के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। राजू बसौदी वारदात के बाद विदेश भाग गया था। अब उसे वापस लाया गया है। वह सोनीपत जेल में बंद था, जिसे रोहतक पुलिस शनिवार को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पहुंची। उसे अदालत में पेश कर जांच में शामिल किया गया। अदालत में ही पूछताछ की अनुमति मिली।
ये आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार
आनंदपाल हत्याकांड में पुलिस राजू बसौदी से पहले पूछताछ के आधार पर पुलिस कारौर गांव के विकास उर्फ भांदू, विकास, सोनीपत के लिवासपुर गांव के दीपक, सोनीपत के हसनपुर गांव के सचिन, गन्नौर के समसपुर गामड़ा के मोहित उर्फ पहलवान, सोनीपत के नई बसौदी गांव के प्रदीप उर्फ पोपी सहित 18 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
राजू बसौदी को पुलिस ने अदालत में जांच के अंदर शामिल किया। आरोप है कि उसने आनंदपाल हत्याकांड में गोलियां चलाई हैं। पूछताछ के बाद दोबारा आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। अब 17 जून को पेशी होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।