Hindi News
›
Haryana
›
Rohtak News
›
Accident at Rohtak tourist center Tiliyar, Bike collided with young man walking on lake shore
{"_id":"6481516a0b5765a0a3030785","slug":"accident-at-rohtak-tourist-center-tiliyar-bike-collided-with-young-man-walking-on-lake-shore-2023-06-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"रोहतक पर्यटन केंद्र तिलियार पर हादसा: झील किनारे घूम रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर, पीजीआई में तोड़ा दम","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
रोहतक पर्यटन केंद्र तिलियार पर हादसा: झील किनारे घूम रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर, पीजीआई में तोड़ा दम
माई सिटी रिपोर्टर, रोहतक (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Thu, 08 Jun 2023 09:26 AM IST
एक जून को हरीश तिलियार झील पर घूमने आया था। झील के साथ-साथ पैदल रास्ते पर चल रहा था। पीछे से बाइक सवार ने सीधी टक्कर मार दी। हरीश को राहगीरों ने गंभीर हालत में पीजीआई में दाखिल कराया, जहां से निजी अस्पताल में ले गए। पुलिस भी बयान लेने पहुंची, लेकिन डाक्टरों ने अनफिट घोषित कर दिया था।
रोहतक पर्यटन केंद्र तिलियार में हादसा
- फोटो : अमर उजाला
रोहतक के पर्यटन केंद्र तिलियार झील पर घूमने आए सांपला खंड के गांव कसरेंहटी के युवक को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। गंभीर हालत में उसे पीजीआई ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। 24 वर्षीय हरीश अपने माता-पिता का एकमात्र संतान था।
माता-पिता का इकलौता बेटा था कसरहेंटी गांव निवासी 24 वर्षीय हरीश
बहादुरगढ़ के लाइनपार इलाके में रहने वाले रणबीर ने आईएमटी थाने में दी शिकायत में बताया कि कसरेंहटी गांव का मूल निवासी है। साथ ही डाक विभाग की दिल्ली शाखा से रिटायर है। उसके भाई राजसिंह का देहांत हो चुका है। उसका 24 वर्षीय बेटा हरीश गांव में खेतीबाड़ी का कार्य करता है, जिसके दो बच्चे हैं।
घूमने के लिए सांपला से आया था तिलियार झील पर रोहतक
एक जून को हरीश तिलियार झील पर घूमने आया था। झील के साथ-साथ पैदल रास्ते पर चल रहा था। पीछे से बाइक सवार ने सीधी टक्कर मार दी। हरीश को राहगीरों ने गंभीर हालत में पीजीआई में दाखिल कराया, जहां से निजी अस्पताल में ले गए। पुलिस भी बयान लेने पहुंची, लेकिन डाक्टरों ने अनफिट घोषित कर दिया था। अब सात जून को उसकी मौत हाे गई।
आसपास के जिलों से भी घूमने आते हैं तिलियार झील पर लोग
रोहतक ही नहीं, आसपास के जिलों में तिलियार झील एकमात्र पर्यटन केंद्र है, जहां जू के साथ-साथ 10 से 15 एकड़ में फैली तिलियार झील भी शामिल है। बिना की रोक-टोक के बाइक सवार झील के किनारों पर राइडिंग करते हैं, जहां पर्यटक भी घूमते रहते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।