निजामपुर (नारनौल)। नए ब्लॉक निजामपुर में सोमवार से काम शुरू हो गया। सुबह हवन कर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी दीपक यादव, जेई मानवेंद्र, एसीपीओ कृष्ण कुमार, ग्राम सचिव अरविंद, ग्राम सचिव अमित और ग्राम सचिव बृजेश समेत समस्त स्टाफ ने अपना कार्यभार संभाला।
खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी दीपक यादव ने बताया कि निजामपुर ब्लॉक में आसपास के 28 गांवों को शामिल किया गया है। इनमें तलोट, छिलरो, कारोली, मारोली, धानौता, रामबास, हसनपुर, दनचौली, बसीरपुर, पवेरा, नारहेड़ी, निजामपुर, घाटाशेर, बामनवास, मौखुता, सरेली, रोपड़-सराय, पांचनौता, नियाजलीपुर, नांगल दर्गू, मौसनूता, गोलवा, गांवड़ी, इस्लामपुरा, बिगोपुर, बायल और बेरूंडला आदि गांव शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन गांवों के सरपंच पंचायत संबंधी कार्यों के लिए निजामपुर ब्लाक में संपर्क करें। उपस्थित सरपंचों ने क्षेत्र में अधिक से अधिक विकास कार्यों के बारे में अपनी आवाज उठाने के लिए गांव छिलरो के सरपंच कप्तान हरफूल सिंह को प्रधान नियुक्त किया। इस अवसर पर ग्राम सचिव रोहताश, अविनेश, महेश मेहता, घीसाराम, हरिसिंह, मंजू देवी, सुरेश, प्रताप, मुकेश देवी, सरोज देवी, विद्या देवी, भरपाई, कमला, शीला, रामेश्वर आदि मौजूद रहे।