रेवाड़ी। क्षेत्र के धवाना गांव में एक युवक ने रविवार देर रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मृतक की 30 जनवरी को शादी थी और सोमवार को लग्न आना था। खोल थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि धवाना गांव निवासी 25 वर्षीय वीर सिंह रविवार की शाम को घर से घूूमने की बात कहकर निकला था। देर रात उसने अपने ट्यूबवेल के पास ही एक पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। जब वह रात तक घर नहीं लौटा तो परिजन उसे ढूंढने निकले तो उन्हें अपने ट्यूबवेल के पास ही एक पेड़ पर फंदा से लटके वीर सिंह का शव दिखा। परिजनों ने तुरंत घटना की जानकारी खोल पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। युवक के आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है , लेकिन युवक की मौत से गांव में मातम फैल गया है।