नारनौल। हजकां के जिला प्रधान प्रो. रोशनलाल यादव ने कहा है कि प्रदेश में हजकां-भाजपा गठबंधन की सरकार बनने पर अहीरवाल क्षेत्र को उसका पूरा हक दिलाया जाएगा। साथ ही, इस क्षेत्र के साथ हुए भेदभाव का हिसाब भी लिया जाएगा। वे शनिवार को पार्टी द्वारा चलाए जा रहे जनसंपर्क अभियान के तहत क्षेत्र के गांव डोहर कलां, डोहर खुर्द व मेई में लोगों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि अहीरवाल क्षेत्र के साथ पहले ओमप्रकाश चौटाला और अब भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भेदभाव किया है। क्षेत्र की टूटी सड़केें, सूखी नहरें व बिजली व नहरी पानी के अभाव में किसानों की सूखती फसलें इस क्षेत्र के साथ हो रहे भेदभाव को बयां कर रही हैं। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों का 90 प्रतिशत पैसा अकेले रोहतक में खर्च किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इनेलो द्वारा इस क्षेत्र के साथ किए गए भेदभाव की सजा उसे मिल गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को भी समय आने पर उसके किए की सजा मिलेगी। इस अवसर पर हवा सिंह, पीटीआई अशोक, निक्कू, संजय, रमन, अशोक, रामफल, हंसराज, प्रवीण, संदीप, सोनू, जीतू, विक्रम, पूर्व सरपंच रामजीलाल, ताराचंद, मंगतूराम, हनुमान, महावीर व शेर सिंह भी मौजूद थे।