पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
बहादुरगढ़। गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से शहर की सीमाओं पर भारी पुलिस बल तैनात कर चैकिंग अभियान छेड़ दिया है। शहर व गांवों की सीमाओं पर एक दर्जन से अधिक नाके भी लगाए गए हैं। दिल्ली से सटी सीमाओं को सील कर दिया गया है। झज्जर के पुलिस कप्तान अनिल धवन के निर्देश पर शहर के अंदर आने वाले प्रत्येक वाहन की चैकिंग की जा रही है। शहर थाना प्रभारी रणधीर दहिया, सदर पुलिस थाना प्रभारी विजय दहिया की टीमें रात के समय गश्त कर रही हैं और दिन के समय कहीं भी अस्थायी नाका लगाकर वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग की जा रही है। वहीं दिल्ली पुलिस ने भी बहादुरगढ़ के साथ लगने वाली सीमाओं पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया है। एसएचओ दहिया ने बताया कि आम जन की सुरक्षा के लिए पुलिस कप्तान के आदेश पर 26 जनवरी तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के चलते चैकिंग अभियान छेड़ा गया है ताकि कोई भी अपराधी किस्म का व्यक्ति किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम न दे सके।
फोटो कैप्शन- 1-वाहनों की चैकिंग करते पुलिसकर्मी।