नारनौल। दिल्ली गैंगरेप के विरोध में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने मंगलवार देर सायं शहर के आजाद चौक से महावीर चौक तक कैंडल मार्च निकाल कर आरोपियों को फांसी पर लटकाने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने संविधान में संशोधन कर दोषियों को फांसी की सजा का कानून बनाने की मांग की।
इससे पूर्व आजाद चौक पर प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए इंडिया अगेंस्ट करप्शन के सदस्य राकेश यादव ने कहा कि गैंगरेप सबसे बड़ा अपराध है। ऐसे अपराध के विरोध में लोगों का गुस्सा जायज है। दोषियों को सजा दिलाने की मांग को लेकर दिल्ली में शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज करना, पानी की बौछार और आंसू गैस के गोले छोड़ना गलत है। दिल्ली की आमजन से हुई झड़प में घायल कांस्टेबल की मौत पर किसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करना गलत है। दिल्ली पुलिस एक के बाद एक गलत कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों की जनभावनाओं को देखते हुए दिल्ली के गैंगरेप के दोषियों को जल्द से जल्द फांसी दे। कैंडल मार्च आजाद चौक से चलकर मानक चौक, पुल बाजार, महावीर मार्ग होते हुए शहर के महावीर चौक पहुंचा। कैंडल मार्च में इंडिया अगेंस्ट करप्शन, हरियाणा युवा रंग मंच, क्रांति युवा संगठन, टाइगर क्लब आदि संगठनों के सदस्यों ने भाग लिया।
नारनौल। दिल्ली गैंगरेप के विरोध में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने मंगलवार देर सायं शहर के आजाद चौक से महावीर चौक तक कैंडल मार्च निकाल कर आरोपियों को फांसी पर लटकाने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने संविधान में संशोधन कर दोषियों को फांसी की सजा का कानून बनाने की मांग की।
इससे पूर्व आजाद चौक पर प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए इंडिया अगेंस्ट करप्शन के सदस्य राकेश यादव ने कहा कि गैंगरेप सबसे बड़ा अपराध है। ऐसे अपराध के विरोध में लोगों का गुस्सा जायज है। दोषियों को सजा दिलाने की मांग को लेकर दिल्ली में शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज करना, पानी की बौछार और आंसू गैस के गोले छोड़ना गलत है। दिल्ली की आमजन से हुई झड़प में घायल कांस्टेबल की मौत पर किसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करना गलत है। दिल्ली पुलिस एक के बाद एक गलत कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों की जनभावनाओं को देखते हुए दिल्ली के गैंगरेप के दोषियों को जल्द से जल्द फांसी दे। कैंडल मार्च आजाद चौक से चलकर मानक चौक, पुल बाजार, महावीर मार्ग होते हुए शहर के महावीर चौक पहुंचा। कैंडल मार्च में इंडिया अगेंस्ट करप्शन, हरियाणा युवा रंग मंच, क्रांति युवा संगठन, टाइगर क्लब आदि संगठनों के सदस्यों ने भाग लिया।