रोहतक। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पुलिस ने जिले में कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हैं। जिले के मुख्य समारोह स्थल पर 1500 जवानों और बमरोधक दस्ते को तैनात किया गया है। सोमवार को समारोह स्थल पर पुलिस अधीक्षक विवेक शर्मा ने सुरक्षा व्यवस्था की जांच की। स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य संसदीय सचिव धर्मबीर सिंह पुलिस लाइन ग्राउंड में झंडा फहराएंगे। पुलिस लाइन में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम स्थल के आसपास एक बम डिस्पोजल टीम की तैनाती की गई है। टीम का सीधा तालमेल पुलिस कंट्रोल रुम से रहेगा।
इसके अलावा बस अड्डे, रेलवे स्टेशन, रेडियो स्टेशन व पुलिस लाइन ग्राउंड पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सादी वर्दी में पुलिस तैनात की गई है। इसके अलावा घुड़सवार जवानाें ने शहर में मार्च किया। दमकल विभाग व पीजीआई प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है। जिले को अन्य इलाकों से जोड़ने वाले सभी मार्गों पर नाकेबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों की गहनता से छानबीन की जा रही है। पुलिस ने चालीस स्थानों पर नाके लगाए हैं। पुलिस प्रवक्ता वेद सिंह नैन ने कहा कि सुरक्षा को लेकर सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में 24 घंटे गश्त पर रहें।
राजकीय महिला महाविद्यालय में होगी पार्किंग
स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन ने आम जनता के लिए राजकीय महिला महाविद्यालय में पार्किंग स्थल बनाया है। इसकी जिम्मेवारी उपनिरीक्षक राकेश कुमार को सौंपी गई है। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों के लिए प्राइमरी स्कूल नजदीक बालभवन में पार्किंग बनाई गई है।
रोहतक। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पुलिस ने जिले में कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हैं। जिले के मुख्य समारोह स्थल पर 1500 जवानों और बमरोधक दस्ते को तैनात किया गया है। सोमवार को समारोह स्थल पर पुलिस अधीक्षक विवेक शर्मा ने सुरक्षा व्यवस्था की जांच की। स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य संसदीय सचिव धर्मबीर सिंह पुलिस लाइन ग्राउंड में झंडा फहराएंगे। पुलिस लाइन में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम स्थल के आसपास एक बम डिस्पोजल टीम की तैनाती की गई है। टीम का सीधा तालमेल पुलिस कंट्रोल रुम से रहेगा।
इसके अलावा बस अड्डे, रेलवे स्टेशन, रेडियो स्टेशन व पुलिस लाइन ग्राउंड पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सादी वर्दी में पुलिस तैनात की गई है। इसके अलावा घुड़सवार जवानाें ने शहर में मार्च किया। दमकल विभाग व पीजीआई प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है। जिले को अन्य इलाकों से जोड़ने वाले सभी मार्गों पर नाकेबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों की गहनता से छानबीन की जा रही है। पुलिस ने चालीस स्थानों पर नाके लगाए हैं। पुलिस प्रवक्ता वेद सिंह नैन ने कहा कि सुरक्षा को लेकर सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में 24 घंटे गश्त पर रहें।
राजकीय महिला महाविद्यालय में होगी पार्किंग
स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन ने आम जनता के लिए राजकीय महिला महाविद्यालय में पार्किंग स्थल बनाया है। इसकी जिम्मेवारी उपनिरीक्षक राकेश कुमार को सौंपी गई है। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों के लिए प्राइमरी स्कूल नजदीक बालभवन में पार्किंग बनाई गई है।