Hindi News
›
Haryana
›
Rewari News
›
Three miscreants looted seven lakh rupees by taking the businessman hostage in Rewari
{"_id":"63d75986d16f397e991159c7","slug":"three-miscreants-looted-seven-lakh-rupees-by-taking-the-businessman-hostage-in-rewari-2023-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari: तीन नकाबपोश बदमाशों ने पिस्तौल के की नोक पर व्यापारी को बंधक बनाया, सात लाख रुपये लूटे","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Rewari: तीन नकाबपोश बदमाशों ने पिस्तौल के की नोक पर व्यापारी को बंधक बनाया, सात लाख रुपये लूटे
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Published by: भूपेंद्र सिंह
Updated Mon, 30 Jan 2023 11:15 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
अभी वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस की कई टीमें पूरे मामले की जांच में जुटी है। पुलिस अनाज मंडी में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, जिससे बदमाशों का पता लगाया जा सके।
रेवाड़ी में तीन बदमाशों ने व्यापारी को बंधक बनाकर लूटे सात लाख रुपये
- फोटो : संवाद
हरियाणा के रेवाड़ी में तीन नकाबपोश बदमाशों ने शहर की नई अनाज मंडी में एक व्यापारी के परिवार को बंधक बनाकर 7 लाख रुपये की लूट की। नकाबपोश बदमाश ने व्यापारी के परिवार को पहले पिस्तौल के बल पर धमकाया और फिर वारदात को अंजाम दिया। लूटी गई नकदी व्यापारी के अलमारी में रखी थी। वारदात के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और केस दर्ज कर जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार शहर की नई अनाज मंडी में सेनेटरी का काम करने वाले व्यापारी देवदत्त ने बताया कि रविवार रात अपनी दुकान बंद कर दी थी। देवदत्त दुकान के ऊपर ही बने मकान में परिवार के साथ रहते हैं।
दुकान बंद करने के बाद शटर को खटखटाने की आवाज आई। उन्होंने अपने बेटे को शटर उठाने के लिए भेज दिया। जैसे ही बेटे ने दुकान का शटर उठाया बाहर तीन युवक खड़े थे। तीनों ने मुंह पर नकाब बांधा हुआ था तथा उनके हाथ में पिस्टल थी।
पीड़ित व्यापारी ने बताया कि एक युवक ने देवदत्त के बेटे के सिर में पिस्टल से वार किया तथा उसे गोदाम में ले गए। वहां ले जाकर उसके मुंह पर टेप लगा दी तथा ऊपर मकान में ले गए। देवदत्त की माने तो बदमाशों ने पूरे परिवार को पिस्टल प्वाइंट पर बंधक बनाया तथा अलमारी की चाबी मांगी। अलमारी खोल कर बदमाशों ने उसमें से करीब 7 लाख की नकदी निकाल ली। नकदी लेकर बदमाश फरार हो गए।
इस घटना की सूचना देवदत्त ने माडल टाउन थाना पुलिस को दी। वारदात के बाद से अनाज मंडी के व्यापारी दहशत में हैं। अनाज मंडी में यह इस तरह की पहली वारदात है। सूचना के बाद मौके पर पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंचे।
हालांकि अभी वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस की कई टीमें पूरे मामले की जांच में जुटी है। पुलिस अनाज मंडी में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, जिससे बदमाशों का पता लगाया जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।