Hindi News
›
Haryana
›
Rewari News
›
Robbery incident in Rewari: miscreants gave lift to the young man on scooty, snatched cash and mobile
{"_id":"6427cfcf31f307b5d105f185","slug":"robbery-incident-in-rewari-miscreants-gave-lift-to-the-young-man-on-scooty-snatched-cash-and-mobile-2023-04-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"रेवाड़ी में लूट की वारदात: बदमाशों ने युवक को स्कूटी पर दी लिफ्ट, नकदी व मोबाइल छीने","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
रेवाड़ी में लूट की वारदात: बदमाशों ने युवक को स्कूटी पर दी लिफ्ट, नकदी व मोबाइल छीने
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Sat, 01 Apr 2023 12:01 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
रेवाड़ी के गांव पाली निवासी रणबीर सिंह ने शिकायत में बताया कि 28 मार्च को वह किसी काम से गुरुग्राम गए थे। वापस घर लौटते समय रात करीब साढ़े आठ बजे वह रेवाड़ी बस स्टैंड पहुंचे थे। रात को वह बस स्टैंड के बाहर गांव जाने लिए किसी वाहन का इंतजार कर रहे थे।
रेवाड़ी के बस स्टैंड के सामने से स्कूटी सवार दो युवकों ने गांव पाली निवासी एक व्यक्ति को लिफ्ट देकर बैठा लिया। बदमाश उन्हें खेतों की तरफ ले गए और नकदी व मोबाइल छीन कर भाग गए। बदमाशों ने पुलिस को शिकायत नहीं करने की धमकी भी दी। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश कर दी है।
28 मार्च की रात का है मामला
जानकारी के अनुसार गांव पाली निवासी रणबीर सिंह ने शिकायत में बताया कि 28 मार्च को वह किसी काम से गुरुग्राम गए थे। वापस घर लौटते समय रात करीब साढ़े आठ बजे वह रेवाड़ी बस स्टैंड पहुंचे थे। रात को वह बस स्टैंड के बाहर गांव जाने लिए किसी वाहन का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान स्कूटी पर सवार युवक वहां पहुंचे। रणबीर के पूछने पर युवकों ने बताया कि वे कुंड जा रहे है। रणबीर ने पाली तक जाने के लिए युवकों से स्कूटी पर लिफ्ट ले ली।
गांव हरिनगर के निकट पहुंचने पर युवकों ने स्कूटी को खेतों की तरफ मोड़ दिया। सुनसान जगह पर युवकों ने रणबीर को स्कूटी से उतार कर नीचे गिरा दिया और उनसे 4500 रुपये व मोबाइल छीन लिए। बदमाशों ने किसी को भी इस बारे में बताने व पुलिस को शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गए। लूटपाट की घटना के बाद रणबीर डर गए। वह काफी देर तक सुनसान जगह पर ही बैठे रहे। कुछ सामान्य होने पर रणबीर ने पुलिस को सूचना नहीं दी और अपने घर चले गए। उसे बाद पुलिस को सूचना दी। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने शिकायत के बाद अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।