विस्तार
रेवाड़ी से गुजर रही तेल पाइपलाइन में सेंध लगाकर बदमाशों ने तेल चोरी कर लिया। सर्वे के दौरान गांव बेरवाल के निकट पाइपलाइन में वाल्व लगे हुए मिले थे। पाइप लाइन में लगाए गए वाल्व को मिट्टी के कट्टों से ढका हुआ था। सूचना के बाद तेल कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और वाल्व को पाइपलाइन से हटाया गया। कंपनी की ओर से रामपुरा थाना में शिकायत देकर मामला दर्ज कराया गया है।
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की क्रूड आयल की पाइपलाइन रेवाड़ी से गुजर रही है। गांव बेरवाल के निकट चोरों ने पाइपलाइन में सेंध लगा कर तेल चोरी कर लिया। शिकायत में आइओसीएल के सहायक प्रबंधक सचेत यादव ने कहा है कि कंपनी द्वारा जून 2022 में चाकसू-पानीपत तेल पाइपलाइन का सर्वे कराया गया था। सर्वे की रिपोर्ट उन्हें सात मार्च को ई-मेल के जरिए मिली। रिपोर्ट में गांव बेरवाल के निकट पाइपलाइन में संदिग्ध वस्तु लगी होने का उल्लेख किया गया था।
सर्वे रिपोर्ट आने के बाद शुक्रवार को आइओसी के अधिकारियों द्वारा बेरवाल गांव के निकट पाइपलाइन का निरीक्षण किया गया। सर्वे के दौरान पाइपलाइन के ऊपर खोदाई की गई। खोदाई वाली जगहों पर कट़्टों में मिट्टी भर कर दबाए गए थे। मिट्टी से भरे कट्टों को हटाया गया तो पाइपलाइन में ड्रिल कर वाल्व लगाया हुआ मिला। सूचना के बाद कंपनी के उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। कंपनी की ओर से पाइपलाइन पर लगे वाल्व को हटाया गया।
सहायक मैनेजर के अनुसार चोरों द्वारा पाइपलाइन में वाल्व फिट कर तेल चोरी का प्रयास किया गया था। पाइपलाइन से कितना तेल चोरी हुआ है, इस बारे में अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। कंपनी के सहायक मैनेजर सचेत यादव की शिकायत पर रामपुरा थाना पुलिस ने लोक संपत्ति अधिनियम, आवश्यक सेवा रखरखाव अधिनियम, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, पाइपलाइन अधिनियम व चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
चोरों द्वारा कुछ दिन पहले गांव बैरियावास के निकट भी तेज चोरी के लिए पाइपलाइन में वाल्व लग दिया था। चोरी के दौरान खेत में भी तेल बिखर गया था। कसौला थाना पुलिस ने इस मामले में चोरी का मामला दर्ज किया था।