Hindi News
›
Haryana
›
Rewari News
›
Cyber thugs cheated acquaintance of 1 crore 42 lakh In Rewari by pretending to double amount by filling bond
{"_id":"64798d4f94de7e757b064914","slug":"cyber-thugs-cheated-acquaintance-of-1-crore-42-lakh-in-rewari-by-pretending-to-double-amount-by-filling-bond-2023-06-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari: बांड भरकर राशि दोगुना करने का दिया झांसा, साइबर ठगों ने परिचित ने ठगे 1 करोड़ 42 लाख रुपये","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Rewari: बांड भरकर राशि दोगुना करने का दिया झांसा, साइबर ठगों ने परिचित ने ठगे 1 करोड़ 42 लाख रुपये
संवाद न्यूज एजेंसी, कोसली (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Fri, 02 Jun 2023 12:03 PM IST
रेवाड़ी पुलिस को दी शिकायत में नया गांव निवासी राजेंद्र सिंह ने बताया कि महेंद्रगढ़ निवासी गौतम जिंदल से उसकी जान पहचान थी। गौतम ने उसे रुपये दोगुना करने और इसके बदले बांड भर कर देने का झांसा दिया। उसने लोगों से उधार रुपये लेकर गौतम को करीब एक करोड़ 42 लाख नौ हजार रुपये दे दिए।
रेवाड़ी में धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कभी लिंक भेजकर तो कभी राशि दोगुनी करके का झांसा देकर शातिर ठग लोगों को चुना ला रहे हैं। ऐसा ही एक मामला कोसली क्षेत्र में सामने आया है। नया गांव निवासी एक व्यक्ति को राशि दोगुना करने का झांसा देकर एक ठग ने एक करोड़ 42 लाख रुपये ठग लिए। एसपी को शिकायत देने के बाद वीरवार को कोसली थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोडाधड़ी का का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
झूठे कागजात बनाकर बेच दी कार
पुलिस को दी शिकायत में नया गांव निवासी राजेंद्र सिंह ने बताया कि महेंद्रगढ़ निवासी गौतम जिंदल से उसकी जान पहचान थी। गौतम ने उसे रुपये दोगुना करने और इसके बदले बांड भर कर देने का झांसा दिया। उसने लोगों से उधार रुपये लेकर गौतम को करीब एक करोड़ 42 लाख नौ हजार रुपये दे दिए। रुपये लेने के बाद गौतम ने यह राशि वापस नहीं लौटाई। पांच जून 2021 को आरोपी ने उसे तीन चेक भी दिए, लेकिन ये चेक बैंक में जमा कराने पर बाउंस हो गए। पीड़ित ने बताया कि चेक बाउंस के विरोध में अदालत में याचिका भी दायर की हुई है। आरोकी ने रुपये वापस लौटाने का झांसा देकर गुरुग्राम के राजीव चौक पर बुलाया। गौतम ने बताया कि उसकी कार खराब हो गई। रुपये लेकर आने का झांसा देकर उसकी ब्रेजा कार ले गया।
जिले में लगातार बढ़ रहे धोखाधड़ी के मामले
आरोपी कार को भी दिल्ली के नजफगढ़ निवासी विनोद कुमार उर्फ वाटसन को एक लाख 30 हजार रुपये में गिरवी रख दी। विनोद ने उसकी कार कागजात पर फर्जी हस्ताक्षर कर झज्जर निवासी प्रमोद कुमार को बेच दी। प्रमोद ने उसकी कार को कोसली से अपने नाम ट्रांसफर करा लिया।
शिकायत में बताया कि चार जून 2022 को आरोकी गौतम ने आठ चेक और दिए। वह जब भी इन चेक को बैंक में जमा कराने के लिए कहते है तो उसे व उसके बेटे को जान से मारने की धमकी देता है। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक को दी थी। एसपी के आदेश के बाद कोसली थाना पुलिस ने वीरवार को धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।