विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Rewari News ›   Cyber thugs cheated acquaintance of 1 crore 42 lakh In Rewari by pretending to double amount by filling bond

Rewari: बांड भरकर राशि दोगुना करने का दिया झांसा, साइबर ठगों ने परिचित ने ठगे 1 करोड़ 42 लाख रुपये

संवाद न्यूज एजेंसी, कोसली (हरियाणा) Published by: नवीन दलाल Updated Fri, 02 Jun 2023 12:03 PM IST
सार

रेवाड़ी पुलिस को दी शिकायत में नया गांव निवासी राजेंद्र सिंह ने बताया कि महेंद्रगढ़ निवासी गौतम जिंदल से उसकी जान पहचान थी। गौतम ने उसे रुपये दोगुना करने और इसके बदले बांड भर कर देने का झांसा दिया। उसने लोगों से उधार रुपये लेकर गौतम को करीब एक करोड़ 42 लाख नौ हजार रुपये दे दिए।

Cyber thugs cheated acquaintance of 1 crore 42 lakh In Rewari by pretending to double amount by filling bond
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार
Follow Us

रेवाड़ी में धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कभी लिंक भेजकर तो कभी राशि दोगुनी करके का झांसा देकर शातिर ठग लोगों को चुना ला रहे हैं। ऐसा ही एक मामला कोसली क्षेत्र में सामने आया है। नया गांव निवासी एक व्यक्ति को राशि दोगुना करने का झांसा देकर एक ठग ने एक करोड़ 42 लाख रुपये ठग लिए। एसपी को शिकायत देने के बाद वीरवार को कोसली थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोडाधड़ी का का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। 



झूठे कागजात बनाकर बेच दी कार
पुलिस को दी शिकायत में नया गांव निवासी राजेंद्र सिंह ने बताया कि महेंद्रगढ़ निवासी गौतम जिंदल से उसकी जान पहचान थी। गौतम ने उसे रुपये दोगुना करने और इसके बदले बांड भर कर देने का झांसा दिया। उसने लोगों से उधार रुपये लेकर गौतम को करीब एक करोड़ 42 लाख नौ हजार रुपये दे दिए। रुपये लेने के बाद गौतम ने यह राशि वापस नहीं लौटाई। पांच जून 2021 को आरोपी ने उसे तीन चेक भी दिए, लेकिन ये चेक बैंक में जमा कराने पर बाउंस हो गए। पीड़ित ने बताया कि चेक बाउंस के विरोध में अदालत में याचिका भी दायर की हुई है। आरोकी ने रुपये वापस लौटाने का झांसा देकर गुरुग्राम के राजीव चौक पर बुलाया। गौतम ने बताया कि उसकी कार खराब हो गई। रुपये लेकर आने का झांसा देकर उसकी ब्रेजा कार ले गया। 


जिले में लगातार बढ़ रहे धोखाधड़ी के मामले
आरोपी कार को भी दिल्ली के नजफगढ़ निवासी  विनोद कुमार उर्फ वाटसन को एक लाख 30 हजार रुपये में गिरवी रख दी। विनोद ने उसकी कार कागजात पर फर्जी हस्ताक्षर कर झज्जर निवासी प्रमोद कुमार को बेच दी। प्रमोद ने उसकी कार को कोसली से अपने नाम ट्रांसफर करा लिया।
शिकायत में बताया कि चार जून 2022 को आरोकी गौतम ने आठ चेक और दिए। वह जब भी इन चेक को बैंक में जमा कराने के लिए कहते है तो उसे व उसके बेटे को जान से मारने की धमकी देता है। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक को दी थी। एसपी के आदेश के बाद कोसली थाना पुलिस ने वीरवार को धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें