Hindi News
›
Haryana
›
Rewari News
›
Burglary in Khurampur village of Rewari, thieves stole 15,000 cash and jewelry, family found scattered items
{"_id":"647ad5a8ed730d41a402d885","slug":"burglary-in-khurampur-village-of-rewari-thieves-stole-15-000-cash-and-jewelry-family-found-scattered-items-2023-06-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari: गांव खुरमपुर में सेंधमारी, चोरों ने 15 हजार की नकदी व जेवरात चोरी, परिवार को बिखरा मिला सामान","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Rewari: गांव खुरमपुर में सेंधमारी, चोरों ने 15 हजार की नकदी व जेवरात चोरी, परिवार को बिखरा मिला सामान
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Sat, 03 Jun 2023 11:24 AM IST
रेवाड़ी के गांव खुरमपुर निवासी शिवकुमार शुक्रवार रात अपने परिवार के साथ घर में ही सोया हुआ था। सुबह उठा तो घर की छत पर लगा लोहे का जाल टूटा मिला। उपर जाकर देखा तो उसके सरिए कटे हुए थे। शक होने पर उसने घर के कमरों को चैक किया। इस दौरान एक कमरे में रखे बेड का सामान बाहर बिखरा मिला।
रेवाड़ी के बावल क्षेत्र के गांव खुरमपुर में चोरों ने एक घर में सेंधमारी कर 15 हजार रुपये की नकदी व लाखों रुपये के जेवरात चोरी कर लिए। सुबह जब परिवार के सदस्यों की नींद खुली तो घर का सामान बिखरा मिला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। शिकायत के बाद बावल थाना पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार
जानकारी के अनुसार गांव खुरमपुर निवासी शिवकुमार शुक्रवार रात अपने परिवार के साथ घर में ही सोया हुआ था। सुबह उठा तो घर की छत पर लगा लोहे का जाल टूटा मिला। उपर जाकर देखा तो उसके सरिए कटे हुए थे। शक होने पर उसने घर के कमरों को चैक किया। इस दौरान एक कमरे में रखे बेड का सामान बाहर बिखरा मिला। जांच करने में बेड में रखे गहने और कैश गायब मिला।
शिवकुमार ने बताया कि चोर सोने का एक तोले का मंगलसूत्र, 4 ग्राम की सोने की कानों की बाली, 2 ग्राम की सोने की अंगूठी और 15 हजार कैश चोरी कर ले गए। चोरी की सूचना शिवकुमार ने बावल थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने निरीक्षण किया और चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।