Hindi News
›
Haryana
›
Rewari News
›
Accused of murder on brother in murder of young man who married village girl in Rewari
{"_id":"6426a814ef5897a609027879","slug":"accused-of-murder-on-brother-in-murder-of-young-man-who-married-village-girl-in-rewari-2023-03-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari: गांव की युवती के साथ शादी करने वाले युवक की हत्या, भाई पर हत्या के आरोप","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Rewari: गांव की युवती के साथ शादी करने वाले युवक की हत्या, भाई पर हत्या के आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Fri, 31 Mar 2023 02:59 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
रेवाड़ी पुलिस थाने में शिकायत देकर मामला दर्ज कराया था। आरोप हैं कि युवती के भाई संजय ने राजस्थान प्रदेश के गांव भानगढ़ में मौका पाकर दीपक को मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना मिलने के पश्चात ग्रामीणों ने लड़की पक्ष में एकत्रित होकर अटेली थाना परिसर में पहुंचे।
रेवाड़ी के गांव खोड़ से पांच रोज़ पहले इसी गांव की 21 वर्षीय युवती को भगाकर ले जाकर शादी करने वाले युवक की हत्या कर दी गई। हत्या के आरोप युवती के भाई पर लगे हैं। लड़की के लापता होने के बाद से गांव में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ था। बताया जाता है कि युवक व युवती दोनों एक ही समाज परिवार सम्बन्ध रखते थे, जिसके कारण माहौल तनावपूर्ण बना हुआ था। दोनों ने 28 मार्च को आर्य समाज मंदिर झज्जर में शादी कर ली थी लेकिन युवती के परिजन इस बात से बेहद नाराज़ थे।
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव खोड़ निवासी दीपक नामक युवक गांव की ही 21 वर्षीय युवती को 25 मार्च की रात भगाकर ले गया था। युवती के परिजनों ने इस संबंध में पुलिस थाने में शिकायत देकर मामला दर्ज कराया था। आरोप हैं कि युवती के भाई संजय ने राजस्थान प्रदेश के गांव भानगढ़ में मौका पाकर दीपक को मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना मिलने के पश्चात ग्रामीणों ने लड़की पक्ष में एकत्रित होकर अटेली थाना परिसर में पहुंचे। ग्रामीणों की मांग थी कि युवक दीपक ने गांव की लड़की के साथ शादी करके शर्मनाक घटना को अंजाम दिया है।
हैड क्वार्टर डीएसपी भी मौके पर पहुंचे
युवक की हत्या करने वाले पर ही कार्रवाई की जाये अन्यथा किसी निर्दोष व्यक्ति व परिवार के सदस्यों को परेशान नहीं किया जाना चाहिए। युवक की हत्या की सूचना पाकर पुलिस टीम शव को कब्जे में करने के लिए राजस्थान प्रदेश के भानगढ़ रवाना हो गई। युवती के भाई संजय को सीआईए स्टाफ ने हिरासत में ले लिया। घटना की सूचना मिलने के उपरांत कनीना व हैड क्वार्टर डीएसपी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि किसी निर्दोष व्यक्ति को इस मामले में नहीं लिया जाएगा। पुरी ईमानदारी व सच्चाई के साथ पुलिस प्रशासन अपना काम करेगा।
पुलिस गंभीरता से कर रही छानबीन
वहीं दूसरी ओर पुलिस ने युवक दीपक के दादा छाजूराम की शिकायत पर तीन नामजद सहित अन्य 7 युवकों पर अपहरण करने का मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव खोड़ निवासी छाजूराम ने पुलिस में दी शिकायत में कहा कि गत 28 मार्च की शाम वह दुध लाने जा रहा था कि गांव से अटेली सड़क मार्ग पर गांव के निवासी देवेंद्र, योगेन्द्र, संदीप व अन्य 7 लड़के ब्रिजा गाड़ी को लेकर खड़े थे उसी में उक्त लोगों ने दीपक को जबरन उठाकर ले गए थे जिसका कोई सुराग नहीं लगा । पुलिस ने छाजूराम की शिकायत पर उक्त लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी थी लेकिन अब इस मामले ने नया मोड़ ले लिया जिसकी पुलिस गंभीरता से छानबीन कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।