Hindi News
›
Haryana
›
Two accused arrested for killing brother-in-law of outgoing sarpanch
{"_id":"619808999214095a0a5a365d","slug":"two-accused-arrested-for-killing-brother-in-law-of-outgoing-sarpanch-panipat-news-knl90155896","type":"story","status":"publish","title_hn":"पानीपत: आसन गांव की निवर्तमान सरपंच के देवर की हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
पानीपत: आसन गांव की निवर्तमान सरपंच के देवर की हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार
अमर उजाला ब्यूरो, पानीपत
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Sat, 20 Nov 2021 01:57 AM IST
पानीपत के गांव आसन में निवर्तमान सरपंच ममता के देवर सुनील की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपी रिामांड पर लिए हैं। खेत में चाकुओं से गोदकर हत्या करने के मामले में मतलौडा थाना पुलिस ने उन्हें दबोचा है। संदीप पुत्र रमेश और गांव के ही दीपक को गिरफ्तार किया गया है।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : फाइल
Link Copied
विस्तार
Follow Us
पानीपत के गांव आसन में निवर्तमान सरपंच ममता के देवर सुनील की खेत में चाकुओं से गोदकर हत्या करने के मामले में मतलौडा थाना पुलिस ने संदीप पुत्र रमेश और गांव के ही दीपक को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को गांव के अड्डे से गिरफ्तार किया गया। मतलौडा थाना पुलिस ने दोनों को सीआईए टू के हवाले कर दिया है। अब इस मामले की पूरी जांच सीआईए टू को सौंप दी गई है। सीआईए टू ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर छह दिन के रिमांड पर लिया है। वहीं, हत्याकांड के दूसरे आरोपी विकास, अजय व मोहित परिवार समेत गांव से फरार हो गए हैं। सीआईए की टीमें इनकी गिरफ्तारी के लिए रिश्तेदारी में भी छापेमारी कर रही है। अब तक ये आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। उधर, निजी अस्पताल में दाखिल निवर्तमान सरपंच के पति वीर सिंह व उसके छोटे भाई सचिन की हालत में सुधार है। सीआईए टू ने जल्द सभी आरोपियों को पकड़ने का दावा किया है।
ये है मामला
गांव आसन कलां निवासी सरपंच पति वीर सिंह की पत्नी नीलम 2015 में गांव की सरपंच बनी थीं। 2021 फरवरी में उनका कार्यकाल खत्म हो गया। इसके बाद उन्होंने गांव के सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ने की घोषणा की। वे चुनाव की तैयारियों में जुटे थीं। इसी बात पर गांव में रमेश के बेटे संदीप और विकास के साथ ही उनके दोस्त दीपक, अजय और मोहित रंजिश रखते थे। खेत में गेहूं बुआई करने के दौरान वीर सिंह, उसका छोटा भाई सचिन और चचेरा भाई सुनील भी था।
पेट में कई बार मारा चाकू
सुनील दुकान से सामान लेने बाइक पर गया था। रास्ते में उसको ट्रैक्टर पर आते दीपक और मोहित मिले। वे उनके खेत के पास टैंकर से गंदा पानी डाल रहे थे। सुनील ने उन्हें टोका तो दीपक ने सुनील की बाइक में ट्रैक्टर से टक्कर मार दी और कॉल कर विकास, संदीप, अजय, रोहित और विनोद को बुला लिया था। सुनील का शोर सुनकर वह भी मौके पर पहुंचे थे। विकास, संदीप, दीपक, रोहित, व अजय ने सुनील के पेट में कई बार चाकू मार दिया था। उसे बचाने के प्रयास में उन पर और भाई सचिन के पेट और हाथ में चाकू मारा था। पड़ोसी सुदर्शन और शीशपाल ने उन्हें छुड़ाने का प्रयास किया तो उन पर हमला कर दिया गया था। इसमें सुनील की मौत हो गई थी।
मतलौडा थाना पुलिस ने उन्हें दो आरोपियों को सौंपा है। दोनों को छह दिन के रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान इनसे अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ होगी। हत्या में प्रयुक्त चाकू व गंडासी बरामद की जाएगी। बाकी आरोपियों को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।
विज्ञापन
-वीरेंद्र सिंह, प्रभारी सीआईए टू
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।