विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Two accused arrested for killing brother-in-law of outgoing sarpanch

पानीपत: आसन गांव की निवर्तमान सरपंच के देवर की हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार

अमर उजाला ब्यूरो, पानीपत Published by: अमर उजाला ब्यूरो Updated Sat, 20 Nov 2021 01:57 AM IST
सार

पानीपत के गांव आसन में निवर्तमान सरपंच ममता के देवर सुनील की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपी रिामांड पर लिए हैं। खेत में चाकुओं से गोदकर हत्या करने के मामले में मतलौडा थाना पुलिस ने उन्हें दबोचा है। संदीप पुत्र रमेश और गांव के ही दीपक को गिरफ्तार किया गया है।

Two accused arrested for killing brother-in-law of outgoing sarpanch
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : फाइल

विस्तार
Follow Us

पानीपत के गांव आसन में निवर्तमान सरपंच ममता के देवर सुनील की खेत में चाकुओं से गोदकर हत्या करने के मामले में मतलौडा थाना पुलिस ने संदीप पुत्र रमेश और गांव के ही दीपक को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को गांव के अड्डे से गिरफ्तार किया गया। मतलौडा थाना पुलिस ने दोनों को सीआईए टू के हवाले कर दिया है। अब इस मामले की पूरी जांच सीआईए टू को सौंप दी गई है। सीआईए टू ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर छह दिन के रिमांड पर लिया है। वहीं, हत्याकांड के दूसरे आरोपी विकास, अजय व मोहित परिवार समेत गांव से फरार हो गए हैं। सीआईए की टीमें इनकी गिरफ्तारी के लिए रिश्तेदारी में भी छापेमारी कर रही है। अब तक ये आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। उधर, निजी अस्पताल में दाखिल निवर्तमान सरपंच के पति वीर सिंह व उसके छोटे भाई सचिन की हालत में सुधार है। सीआईए टू ने जल्द सभी आरोपियों को पकड़ने का दावा किया है।



ये भी पढ़ें-हरियाणा: सरकार को अब किसानों का खोया विश्वास जीतने और वायदों पर खरा उतरने की चुनौती, कृषि कानून वापस लेने की घोषणा के बाद कम होंगी दूरियां


ये है मामला
गांव आसन कलां निवासी सरपंच पति वीर सिंह की पत्नी नीलम 2015 में गांव की सरपंच बनी थीं। 2021 फरवरी में उनका कार्यकाल खत्म हो गया। इसके बाद उन्होंने गांव के सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ने की घोषणा की। वे चुनाव की तैयारियों में जुटे थीं। इसी बात पर गांव में रमेश के बेटे संदीप और विकास के साथ ही उनके दोस्त दीपक, अजय और मोहित रंजिश रखते थे। खेत में गेहूं बुआई करने के दौरान वीर सिंह, उसका छोटा भाई सचिन और चचेरा भाई सुनील भी था। 

पेट में कई बार मारा चाकू
सुनील दुकान से सामान लेने बाइक पर गया था। रास्ते में उसको ट्रैक्टर पर आते दीपक और मोहित मिले। वे उनके खेत के पास टैंकर से गंदा पानी डाल रहे थे। सुनील ने उन्हें टोका तो दीपक ने सुनील की बाइक में ट्रैक्टर से टक्कर मार दी और कॉल कर विकास, संदीप, अजय, रोहित और विनोद को बुला लिया था। सुनील का शोर सुनकर वह भी मौके पर पहुंचे थे। विकास, संदीप, दीपक, रोहित, व अजय ने सुनील के पेट में कई बार चाकू मार दिया था। उसे बचाने के प्रयास में उन पर और भाई सचिन के पेट और हाथ में चाकू मारा था। पड़ोसी सुदर्शन और शीशपाल ने उन्हें छुड़ाने का प्रयास किया तो उन पर हमला कर दिया गया था। इसमें सुनील की मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें-खुलासा: एचपीएससी में उप सचिव का पद ही आरक्षित नहीं, पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के एडवोकेट हेमंत ने उठाए सवाल

मतलौडा थाना पुलिस ने उन्हें दो आरोपियों को सौंपा है। दोनों को छह दिन के रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान इनसे अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ होगी। हत्या में प्रयुक्त चाकू व गंडासी बरामद की जाएगी। बाकी आरोपियों को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।
विज्ञापन
-वीरेंद्र सिंह, प्रभारी सीआईए टू

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें