Hindi News
›
Haryana
›
Panipat News
›
Vehicle crushed two friends who running for preparation of army recruitment In accident on Panipat-Haridwar hi
{"_id":"6475ba5e50afe5b683027f08","slug":"vehicle-crushed-two-friends-who-running-for-preparation-of-army-recruitment-in-accident-on-panipat-haridwar-hi-2023-05-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"पानीपत-हरिद्वार हाईवे पर हादसा: सेना भर्ती की तैयारी कर रहे दो दोस्तों को वाहन ने कुचला, मौके पर मौत","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
पानीपत-हरिद्वार हाईवे पर हादसा: सेना भर्ती की तैयारी कर रहे दो दोस्तों को वाहन ने कुचला, मौके पर मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, पानीपत (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Tue, 30 May 2023 02:27 PM IST
गांव कुराड़ निवासी रामनिवास ने बताया कि उसका लड़का अंकित था। जो सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था। इसी के तहत वह मंगलवार सुबह चार बजे गांव के रहने वाले रवि पुत्र कश्मीरी के साथ रोजाना की तरह दौड़ लगाने के लिए घर से निकले थे। वह गांव से सड़क के रास्ते मेन रोड पर पहुंचे।
पानीपत के गांव कुराड़ के पास मंगलवार सुबह पांच बजे सड़क किनारे दौड़ लगा रहे दो युवकों को तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया। मौके पर जुटी राहगीरों की भीड़ ने हादसे की सूचना कंट्रोल रूम नंबर डायल 112 पर दी। सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। दोनों को तुरंत वहां से सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों के शवों का पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया। पुलिस, परिजनों के बयानों के आधार पर आगामी कार्रवाई में जुट गई है।
गांव कुराड़ निवासी दोनों दोस्त सुबह पांच बजे रोड पर लगा रहे थे दौड़
गांव कुराड़ निवासी रामनिवास ने बताया कि उसका लड़का अंकित(21) था। जो सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था। इसी के तहत वह मंगलवार सुबह चार बजे गांव के रहने वाले रवि(21) पुत्र कश्मीरी के साथ रोजाना की तरह दौड़ लगाने के लिए घर से निकले थे । वह गांव से सड़क के रास्ते मेन रोड पर पहुंचे। सुबह 5:15 बजे दोनों घूमने के लिए देशवाल अकादमी के पास मुख्य मार्ग पर गए तो इसी दौरान वहां एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन आया। उसने दोनों को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। दोनों बच्चों को घायल अवस्था में सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।