विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Panipat News ›   property dealer killed in birthday part due to firing in panipat

हर्ष फायरिंग में गई जान: जन्मदिन की पार्टी में फुफेरे भाई ने चलाई गोली, प्रॉपर्टी डीलर की मौत

अमर उजाला ब्यूरो, पानीपत (हरियाणा) Published by: भूपेंद्र सिंह Updated Thu, 08 Jun 2023 12:59 AM IST
सार

जैन चौक स्थित प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय में हर्ष फायरिंग में गोली लगने से युवक की जान गई। घटना के बाद शव को सिविल अस्पताल भेजकर आरोपी फुफेरा भाई फरार हो गया।

property dealer killed in birthday part due to firing in panipat
विजय। फाइल फोटो। जानकारी देते मृतक विजय के पिता सुरेश। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार
Follow Us

हरियाणा के पानीपत में पुराना औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत काबड़ी रोड स्थित जैन चौक पर बुधवार शाम जन्मदिन की पार्टी के दौरान हर्ष फायरिंग में गोली लगने से एक प्रॉपर्टी डीलर की मौत हो गई। प्रॉपर्टी डीलर के फुफेरे भाई ने ही शराब के नशे में फायरिंग की थी। प्रॉपर्टी डीलर को गोली लगने के बाद आरोपी ही उसे अस्पताल लेकर गया।



वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल आरोपी फुफेरा भाई फरार है। पुलिस ने मृतक के दोस्तों और परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं। इस घटना के बाद हरिनगर क्षेत्र में मातम पसरा है। गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।


गंगाराम कॉलोनी निवासी कर्ण ने बताया कि वह विजय (22) निवासी हरिनगर का दोस्त है। विजय का जैन चौक पर प्रॉपर्टी डीलर का ऑफिस है। बुधवार को विजय का 22वां जन्मदिन था। इसलिए उन्होंने ऑफिस में जन्मदिन की पार्टी रखी थी। वह यहां साढ़े चार बजे आया था।

यहां आने के बाद वह दोस्त दीपक निवासी बिशनस्वरूप कॉलोनी के साथ केक लेने चला गया। केक लाने के बाद ऑफिस में तेज आवाज में चल रहे गाने के बीच वे मौज मस्ती कर रहे थे। इसी दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में विजय के फुफेरे भाई सुमित निवासी हरिनगर से गोली चल गई और गोली विजय के पेट में जा लगी। गोली लगते ही विजय गिर गया।

सिविल अस्पताल में मृत बताया तो प्राइवेट में ले गए
सुमित और अन्य विजय को लेकर सिविल अस्पताल पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वह इसके बाद उसे अपनी गाड़ी में लेकर मॉडल टाउन स्थित एक प्राइवेट अस्पताल गए। डॉक्टरों ने यहां भी उसे मृत घोषित कर दिया। वे इसके बाद शव को लेकर सिविल अस्पताल पहुंचे। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

ये कर रहे थे पार्टी
सुमित निवासी अशोक विहार कॉलोनी, सुमित निवासी गंगाराम कॉलोनी, कर्ण निवासी गंगाराम कॉलोनी, निंजा निवासी अर्जुन नगर व दीपक निवासी बिशनरूवरूप कॉलोनी विजय के जन्मदिन पर पार्टी कर रहे थे। शराब के नशे में हर्ष फायरिंग में विजय की जान चली गई।
विज्ञापन

पिता बोला- इसकी गलती नहीं
वारदात के बाद विजय के दोस्त डरे सहमे सिविल अस्पताल में खड़े थे। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही थी। पुलिस ने एक घंटे तक पूरी घटना के प्रत्यक्षदर्शी कर्ण से पूछताछ की। इस दौरान कर्ण डरा हुआ था। डरा सहमा कर्ण पुलिस के सामने बार-बार बात करते हुए कांप रहा था। इसी वक्त मृतक विजय के पिता सुरेश आए और बोले कि साहब इसकी कोई गलती नहीं है। विजय के फुफेरे भाई सुमित के अवैध कट्टे से गोली चली है। वह अब फरार है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। लोगों से पूछताछ की गई है। विजय के दोस्तों से भी पूछताछ की गई है। आरोपी फुफेरा भाई फरार है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा। - नरेंद्र सिंह, प्रभारी, पुराना औद्योगिक क्षेत्र।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें