लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Panipat News ›   middle aged man murdered under flyover in front of mla office in panipat

Murder in Panipat: विधायक कार्यालय के सामने फ्लाईओवर के नीचे अधेड़ की हत्या, सिर व चेहरे पर किए वार

संवाद न्यूज एजेंसी, पानीपत (हरियाणा) Published by: भूपेंद्र सिंह Updated Tue, 31 Jan 2023 07:02 PM IST
सार

जनसेवा दल के सदस्य ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस की टीम आस-पास के क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। सीआईए भी छानबीन में जुटी है।

पानीपत में अधेड़ की हत्या।
पानीपत में अधेड़ की हत्या। - फोटो : संवाद

विस्तार

हरियाणा के पानीपत में शहरी विधायक प्रमोद विज के कार्यालय के सामने फ्लाईओवर के नीचे एक अधेड़ की हत्या कर दी गई। उसका शव खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ मिला। मृतक के चेहरे व सिर पर तेजधार व किसी भारी हथियार से वार किया गया है।



शव को देखकर जनसेवा दल के सदस्य ने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शवगृह में रखवाकर आगामी कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।


पुलिस को दी शिकायत में मॉडल टाउन निवासी कपिल मल्हौत्रा ने बताया कि वह जन सेवा दल की एंबुलेंस चलाता है। 31 जनवरी को वह एंबुलेंस लेकर दोपहर करीब ढाई बजे शहरी विधायक के दफ्तर के सामने फ्लाईओवर के नीचे अपनी एंबुलेंस पार्क कर रहा था। जब वह पिल्लर नंबर 66 के पास पहुंचा तो उसे दाईं तरफ चबुतरे पर एक 65 से 70 वर्षीय व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था।

उसकी दोनों आंखों पर खून जमा हुआ था, उसके माथे पर व सिर के पीछे चोट लगी हुई थी। उसने व्यक्ति की नब्ज चेक की तो वह बंद मिली। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दी। कपिल ने बताया कि अज्ञात आरोपी ने देर रात उसकी हत्या की है। चेहरे पर किसी भारी वस्तु से वार किया गया है।

शहर थाना और सीआईए की टीम कैमरे खंगालने में जुटी
ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाने में शहर थाना और सीआईए की टीम जुट गई है। पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच करने में जुटी हुई है। पुलिस वारदात स्थल के आस पास क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। आशंका है कि हत्या 30 जनवरी की रात की गई है, ऐसे में पुलिस रात से लेकर सुबह तक की रिकॉर्डिंग देख रही है। वहीं आस पास के लोगों से पूछताछ जा रही है।

शिनाख्त के भी जुटी टीम
अधेड़ व्यक्ति की फिलहाल कोई शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतक की तलाशी के बाद भी पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। मृतक के पास सिर्फ बीड़ी-माचिश मिली। उसके हाथ पर भी कोई नाम गुदा नहीं मिला। पुलिस आस पास के लोगों से मृतक की फोटो दिखाकर उसके शिनाख्त के प्रयास कर रही है, वहीं शहर के विभिन्न सोशल मीडिया ग्रुप में भी फोटो शेयर की गई है, लेकिन अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।
विज्ञापन

एफएसएल के साथ डीएसपी मुख्यालय भी मौके पर पहुंचे
वारदात की सूचना मिलते ही डीएसपी मुख्यालय धर्मबीर खर्ब मौके पर पहुंचे। जिसके बाद एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने मौके से काफी साक्ष्य जुटाएं है। जिन्हें जांच के लिए लैब भेज दिया गया है। पुलिस को आशंका है कि किसी भारी हथियार से हमला किया गया है, ऐसे में पुलिस ने शव के आसपास के करीब 200 मीटर का क्षेत्र तलाशा, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला।

कपिल की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज ली गई है, टीमें मृतक की शिनाख्त और हत्या करने वाले आरोपी की तलाश में जुट गई है, जल्द ही ब्लाइंड मर्डर की वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा। -धर्मबीर सिंह, अतिरिक्त शहर थाना प्रभारी

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;