Hindi News
›
Haryana
›
Panipat News
›
DSP and SHO expelled from panchayat of farmers and sarpanches in sarpanch assault case in Panipat
{"_id":"6482de39d1a88baee300a49d","slug":"dsp-and-sho-expelled-from-panchayat-of-farmers-and-sarpanches-in-sarpanch-assault-case-in-panipat-2023-06-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Panipat: सरपंच मारपीट प्रकरण, किसानों व सरपंचों मनाने गए डीएसपी और एसएचओ को पंचायत से उठाया","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Panipat: सरपंच मारपीट प्रकरण, किसानों व सरपंचों मनाने गए डीएसपी और एसएचओ को पंचायत से उठाया
संवाद न्यूज एजेंसी, इसराना (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Fri, 09 Jun 2023 01:39 PM IST
पानीपत के गांव नौल्था में दो पक्षों में झगड़ा हो गया था। नौल्था डूंगरान की सरपंच स्वीटी के पति नीरज कौशिक और नौल्था के सरपंच बलराज झगड़ा निपटवाने गुरुवार को थाने गए थे। इसे लेकर पुलिसकर्मी और नीरज में कहासुनी हो गई।
पानीपत के थाना इसराना में गुरुवार रात को नौल्था गांव के सरपंचों के साथ मारपीट और दुव्यर्वहार का मामला गर्मा गया है। भारतीय किसान यूनियन, सरपंच एसोसिएशन व ग्रामीणों में थाने में सरपंचों के साथ किए गए दुर्व्यहार पर रोष जताया। इस बीच थाने में पंचायत में डीएसपी और थाना प्रभारी पहुंच गए। पंचायत ने उनको बाहर जाने की कही। डीएसपी और सरपंच मामले की नजाकत को देखते हुए बाहर चले गए। पंचायत इसमें आगामी फैसला लेगी। खुफिया विभाग पंचायत के फैसलों पर नजरें गड़ाए हुए है। पंचायत ने फैसला लेने के लिए एक कमेटी का गठन किया है।
पुलिस व प्रशासन गांव दाखिल नहीं हो सकते- किसान
इसराना किसान भवन में शुक्रवार सुबह 10 बजे पंचायत शुरू हुई। इसमें भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष रत्न सिंह मान, भाकियू चढूनी गुट के जिला प्रधान सुधीर जाखड़ और सरपंच एसोसिएशन के जिला व ब्लॉक स्तर के सदस्य पहुंचे। रत्नमान ने कहा कि पुलिस सरकार के इशारे पर ऐसा कर कर रही है। सरपंच गांव की पहचान होते हैं। वह चाहे तो पुलिस व प्रशासन गांव दाखिल नहीं हो सकते।
पुलिसकर्मियों ने एक पक्ष के साथ गाली गलौज करनी शुरू कर दी
गांव के दो पक्षों के झगड़ों को निपटवाने के लिए नौल्था डूंगरान की सरपंच स्वीटी के पति नीरज कौशिक और नौल्था के सरपंच बलराज सरपंच का फर्ज निभा रहे थे। यहां थाने में पुलिसकर्मियों ने एक पक्ष के साथ गाली गलौज करनी शुरू कर दी। सरपंच पति नीरज कौशिक ने उनको टोका तो चार पुलिसकर्मी सरपंच को घसीटकर अंदर थाने में ले गए। उस वक्त थाना प्रभारी बलराज थाने में मौजूद थे। थाना प्रभारी की मौजूदगी में इस तरह का वाक्या होना शर्मसार करने वाला है। उन्होंने कहा कि पंचायत इस मामले में सख्त फैसला लेगी और इसमें संघर्ष के लिए भी पंचायत तैयार है।
पुलिस मुर्दाबाद के लगाए नारे
सरपंच मारपीट प्रकरण को लेकर इसराना के किसान भवन में बैठक चल रही थी। बैठक में डीएसपी कृष्ण कुमार व एसएचओ बलराज पहुंचे। पंचायत ने उनको देखते ही पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। दोनों को पंचायत से उठकर जाने को कह दिया। वे मामले को समझते हुए उठकर चले गए।
यह है मामला
मामला गुरुवार देर शाम का है। मिली जानकारी के अनुसार गांव नौल्था में दो पक्षों में झगड़ा हो गया था। नौल्था डूंगरान की सरपंच स्वीटी के पति नीरज कौशिक और नौल्था के सरपंच बलराज झगड़ा निपटवाने गुरुवार को थाने गए थे। सरपंच पति नीरज के चाचा पूर्व जिला पार्षद सत्यनारयण शर्मा ने बताया कि यहां एक मामला निपटवा लिया था, जबकि दूसरे मामले में पुलिसकर्मी पीड़ित पक्ष के साथ गाली गलौज और दुर्व्यव्हार करने लगे। नीरज ने उनको टोका।
चार पुलिसकर्मियों ने नीरज को थाने के गेट से घसीटना शुरू कर दिया
इसे लेकर पुलिसकर्मी और नीरज में कहासुनी हो गई। उसने आरोप लगाया कि चार पुलिसकर्मियों ने नीरज को थाने के गेट से घसीटना शुरू कर दिया और अंदर ले गए। इसके बाद नीरज को थाने में पीटा गया। इसका बचाव करने सरपंच बलराज भी बीच में आया। पुलिसकर्मियों ने उनके साथ भी हाथापाई की। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीण, किसान यूनियन के नेता और सरपंच एसोसिएशन के प्रतिनिधि पहुंच गए। पुलिस से काफी हंगामे के बाद सरपंच को छोड़ा। परिजन उसे इलाज के लिए सामान्य अस्पताल ले गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।